जम्मू-कश्मीर से हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना
शब्द : 129 ---------------------- श्रीनगर, एजेंसी जम्मू-कश्मीर से हज यात्रियों का पहला जत्था रविवार

शब्द : 129 ---------------------- श्रीनगर, एजेंसी जम्मू-कश्मीर से हज यात्रियों का पहला जत्था रविवार को सऊदी अरब के लिए रवाना हो गया। जम्मू-कश्मीर से रवाना हुए जत्थे में 178 हज यात्री शामिल हैं। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर हवाई अड्डे से सभी यात्रियों को रवाना किया। इस दौरान सिन्हा ने यात्रियों से बात की और उन्हें सफल यात्रा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हज यात्रियों की बेहतरी के लिए हर संभव व्यवस्था करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ‘एक्स पर हज यात्रियों को शुभकामना देते हुए उनकी सुरक्षित यात्रा की कामना की।
इस साल जम्मू-कश्मीर से 3,622 लोग हजयात्रा पर जाएंगे। उसके लिए श्रीनगर से 4 मई से 15 मई के बीच 11 उड़ानें हज यात्रियों को लेकर जाएंगी जिनमें 242 लोग लद्दाख से भी जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।