दलित युवती से दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर पीटा
Moradabad News - मुरादाबाद में एक दलित युवती के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता का मामला सामने आया है। आरोपी ने उसे जंगल की ओर खींचने की कोशिश की। घर पहुंचने पर आरोपी ने युवती के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।...

मुरादाबाद। घर से दुकान पर सामन लेने जा रही दलित युवती का रास्ता रोककर युवक ने छेड़छाड़ और अश्लीलता की। दुष्कर्म की कोशिश में उसे खींचकर जंगल की ओर ले जाने का प्रयास किया। आरोपी के चंगुल से छूटकर पीड़िता घर पहुंची तो आरोपी ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। जबरन मोबाइल देकर भाग गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव निवासी दलित युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 17 अप्रैल को शाम करीब सात बजे वह गांव में ही दुकान पर सामान खरीदने गई थी। आरोप लगाया कि गांव के ही अतुल ने रास्ता रोककर उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता शुरू कर दी।
इतना ही नहीं पीड़िता का हाथ पकड़कर आरोपी उसे खींचकर जंगल की ओर ले जाने लगा। पीड़िता के किसी तरह शोर मचाकर वह आरोपी के चंगुल से छूट कर किसी तरह भाग के घर पहुंची। आरोप है कि पीछे-पीछे अतुल भी उसके घर पहुंच गया। उसने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पीड़िता के साथ मारपीट की। आरोपी ने पीड़िता को जबरन एक मोबाइल फोन भी दिया ओर किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। घर वालों के आने पर पीड़िता ने उन्हें आपबीती सुनाई, लेकिन गांव वालों के समझाने पर लोकलाज के घर से इसकी शिकायत पुलिस में नहीं की गई। शनिवार को पीड़िता ने खुद थाने पर पहुंच कर तहरीर दी। जिसके बाद केस दर्ज किया गया। एसएचओ मूंढापांडे राजीव कुमार शर्मा ने बताय कि तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, दुष्कर्म, की कोशिश, मारपीट और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।