Tragic Car Accident Claims Four Lives in Prayagraj Driver Injured पेड़ से भिड़ी बारातियों की कार, चार की मौत, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTragic Car Accident Claims Four Lives in Prayagraj Driver Injured

पेड़ से भिड़ी बारातियों की कार, चार की मौत

Kausambi News - पिपरी थाना क्षेत्र में गुंगवा बाग के समीप देर रात एक बारात से लौट रही अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 4 May 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
पेड़ से भिड़ी बारातियों की कार, चार की मौत

पिपरी थाना क्षेत्र के गुंगवा बाग के समीप शनिवार देररात करीब एक बजे बारात से लौट रही अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। भीषण हादसे में कार के परखचे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग भीतर फंस गए। लोगों की सूचना पर पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार में फंसे घायलों को जब तक बाहर निकलवाया, चार लोगों की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल कार चालक को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों में दो लोग एयरफोर्स के कर्मचारी बताए गए। घटना से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया।

प्रयागराज जिले के पूरामुफ्ती निवासी बुधराम सिंह पटेल की शनिवार को पिपरी के दरियापुर (पटेल नगर) बारात गई थी। बारात में शामिल होने के बाद रात करीब 12 बजे बुधराम सिंह के दोस्त व करीबी अर्टिगा कार से लौट रहे थे। लगभग एक बजे कार गुंगवा के बाग के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जामुन के पेड़ से टकरा गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी पांच लोग भीतर फंस गए। लोगों की सूचना पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को कार से बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली तो जेसीबी बुलाई गई। इसके बाद सभी को कार से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं गंभीर रूप से घायल कार चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना से बारात से लेकर मृतकों के घर तक कोहराम मच गया। बदहवास हालत में लोग घटनास्थल की ओर भागे। पिपरी पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में मृत चंद्रबदन और विकास कुमार एयरफोर्स के कर्मचारी बताए गए। इनकी हुई मौत सुनील कुमार पटेल (35) पुत्र खालिक सिंह पटेल, गांव मानिकपुर, थाना पूरामुफ्ती रवि कुमार पटेल (38) पुत्र शंभू पटेल, गांव पूरा पाजवा बाकराबाद, थाना पूरामुफ्ती चंद्रबदन पुत्र (35) पुत्र गुलाब सिंह पटेल, पूरामुफ्ती, जिला प्रयागराज विकास कुमार (38) पुत्र दिनेश सिंह बैरिया, करन छपरा, जिला बलिया कार चालक घायल अमित कुमार पुत्र स्व. भीम सिंह, कोटवा, धूमनगंज, प्रयागराज शनिवार देर रात पेड़ से टकराने पर कार सवार चार लोगों की मौत हुई है, जबकि चालक घायल है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। कार के अनियंत्रित होने से हादसा हुआ है। बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एसपी कौशाम्बी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।