आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को दी श्रद्धांजलि
हरिद्वार, संवाददाता। क्षेत्र में रविवार को 10 बजे, 10 मिनट शहीदों के नाम अभियान के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों ने हाल ही में पहलगाम मे

क्षेत्र में रविवार को 10 बजे, 10 मिनट शहीदों के नाम अभियान के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों ने हाल ही में पहलगाम में आतंकियों की गोलीबारी में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित शहीद जगदीश वत्स पार्क में भी राष्ट्रध्वज फहराकर, पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया गया। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए बर्बर हमले में मारे गए पर्यटकों को भी मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। समिति के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि देश को झकझोर देने वाले इस नरसंहार के दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करनी चाहिए।
देश का चार करोड़ सेनानी शहीद परिवार सरकार के साथ खड़ा है। नगर निगम पार्षद आशुतोष चक्रपाणि, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार और अरुण कुमार पाठक ने कहा कि हमारा देश संक्रमण काल से गुजर रहा है। ऐसे समय में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों और जागरूक नागरिकों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।