बिजली चोरी के मामले में पांच पर प्राथमिकी दर्ज
कुर्था विद्युत विभाग ने बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया। अभियंता सूरज कुमार के नेतृत्व में कई गांवों में छापेमारी की गई, जिसमें अवैध बिजली चोरी करते हुए कई लोगों को पकड़ा गया। सभी...

कुर्था,एकसंवाददाता। विद्युत विभाग ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने को लेकर कुर्था प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया। शनिवार को कुर्था विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सूरज कुमार ने मैगरा थाना क्षेत्र की कोदमरई पंचायत अंतर्गत ढोन्ढ़रा, ढोन्ढ़रा टोला मुसन बीघा एवं खेमकरण सराय के कुर्था में बिजली चोरी को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी में ढोंढ़रा गांव निवासी रियाजुद्दीन कुरैशी, ढोन्ढ़रा टोला मुसन बीघा गांव निवासी रामप्यारे यादव, कमलदेव यादव व बबन यादव एवं कुर्था बाजार निवासी रेशमी देवी पति राजेश साव को टोका फंसाकर अवैध रूप से बिजली चोरी करते पकड़ा गया। इनके विरुद्ध कुर्था थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
छापेमारी अभियान में रंजीत कुमार, रंजय कुमार, पंकज कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य मानवबल मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।