नौजवानों में देशभक्ति की भावना होनी चाहिए : अनिल
गुरुग्राम में स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर प्रत्येक माह के पहले रविवार को स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा नेता अनिल यादव ने ध्वजारोहण किया और...

गुरुग्राम। सिविल लाइन के स्वतंत्रता सेनानी स्मारक के परिसर में प्रत्येक माह के पहले रविवार को अपने पूर्वजों स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा नेता अनिल यादव ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय गान के साथ देश भक्ति के नारे लगाए गए। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत ही हमें आज़ादी प्राप्त हुईं है। स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को सम्मान देना बहुत जरूरी है। सभी का ध्येय ज्यादा से ज्यादा स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को सम्मान देना होना चाहिए। देश की संप्रभुता को बनाए रखने के लिए देश के नौजवानों में देशभक्ति की भावना होनी चाहिए।
समिति अध्यक्ष कपूर सिंह दलाल ने बताया कि प्रत्येक माह के पहले रविवार को अपने पूर्वजों स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के नाम कार्यक्रम पूरे देश में लगभग 720 जिलों में मनाया जा रहा है। ताकि आने वाली पीढ़ियों में देश भक्ति की भावना जागृत हो सकें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति गुरुग्राम देश के स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को सम्मान देती है। इसी तरह की भावना देश के प्रत्येक नौजवानों में होनी चाहिए। समिति महासचिव बिजेंद्र सिंह ठाकरान ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों का गजट नोटिफिकेशन होना चाहिए। स्वतंत्रता सेनानी स्मारक के प्रांगण में महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आदम कद प्रतिमा तथा स्वतंत्रता सेनानी हाल में डिजिटल लाइब्रेरी जल्दी से जल्दी बनाई जाए। इस मौक पर समरजीत सिंह, लेखराज सिंह राघव ने बताया कि स्मारक के प्रांगण की सफाई के लिए प्रावधान किया जाए। इस मुहिम में मिलकर स्वतंत्रता सेनानी परिवारों व शहिद परिवारों को जोड़ने का काम करेंगे। समिति के कार्यकारी सदस्य जयवीर, रोशन लाल यादव, योगेश यादव कालिया वास, जगबीर सिंह, लाल चन्द रोहिल्ला, सभा सिंह यादव, संदीप राधव, दीपक बेनिवाल, जयवीर आर्य रानिला, ओम प्रकाश यादव, राम जीवन, राहुल राधव, मुकेश राघव आदि ने हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।