गैर-रासायनिक उर्वरक आधारित खेती के लिए प्रोत्साहन जरूरी : कृषि सचिव
कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि किसानों को गैर-रासायनिक उर्वरक आधारित कृषि पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना आवश्यक है। उन्होंने प्राकृतिक खेती को मुख्यधारा में लाने की आवश्यकता पर जोर...

नई दिल्ली, एजेंसी। कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी ने रविवार को कहा कि किसानों को स्वेच्छा से गैर-रासायनिक उर्वरक आधारित कृषि पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहन देना जरूरी है। नीति अनुसंधान संस्थान पीआईएफ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चतुर्वेदी ने सुझाव दिया कि प्राकृतिक खेती को एक खास बाजार तक सीमित नहीं रहने देना चाहिए। इसे मुख्यधारा में लाया जाना चाहिए, ताकि आम लोगों को पोषण संबंधी उत्पाद उपलब्ध कराए जा सकें। कार्यक्रम में नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि पोषण, पारिस्थितिकी और स्वास्थ्य सुरक्षा हासिल करने के लिए कृषि में परिवर्तन आवश्यक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।