दो पक्षों में जमकर मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल
लालगंज। संवाद सूत्र सूत्र लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में पूर्व के भूमि विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए।सूत्र लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव...

लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में पूर्व के भूमि विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का लालगंज के रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भेज दिया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। सूचना पर लालगंज थाना की पुलिस ने पहुंचकर मामला को शांत कराया और दोनों पक्ष के लोगों का फर्दबयान लिया। इस दौरान पुलिस के सामने भी दोनों पक्ष में तनाव व मारपीट की स्थिति बन गयी थी। लेकिन प्रसाशन द्वारा मामले को शांत कराया गया।
हालांकि इस संबंध में दोनों पक्षों ने अपने अपने तरफ से पुलिस को आवेदन दिया है। आवेदन लेने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है। इस दौरान जुटे लोगों ने बताया कि 17 कट्ठा केलवानी की जमीन विवाद वर्षों पूर्व से चली आ रही है और इसको लेकर दोनों पक्षों में कई बार मारपीट हुआ। इसी मामले को कौशल राय और रामकृपाल राय में कई बार मारपीट हुआ। मारपीट में कौशल राय गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया। रामकृपाल राय ने अपने परिजनों के साथ कौशल राय के दरवाजे पर चढ़ कर मारपीट किया। जिसमे दोनों तरफ के आधा दर्जन से लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल भर्ती कराया गया। इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मारपीट मामले में दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। लालगंज-02-रविवार को आपस में मारपीट करते दोनों पक्ष के लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।