Clean Ganga Campaign by Gayatri Family on Ganga Saptami काको में विष्णु मंदिर घाट पर चलाया सफाई अभियान, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsClean Ganga Campaign by Gayatri Family on Ganga Saptami

काको में विष्णु मंदिर घाट पर चलाया सफाई अभियान

जहानाबाद, नगर संवाददाता। उपस्थित जनसमुदाय से निवेदन पूर्वक आग्रह किया गया कि तालाब में किसी प्रकार का कूड़ा-कचरा ना फेंके एवं तालाब को साफ रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।क्योंकि स्वच्छता में ही भगवान...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 4 May 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
काको में विष्णु मंदिर घाट पर चलाया सफाई अभियान

जहानाबाद, नगर संवाददाता। गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ द्वारा गंगा सप्तमी पर्व के अवसर पर निर्मल गंगा अभियान के अंतर्गत काको विष्णु मंदिर तालाब के तटों पर स्वच्छता एवं जनजागरण का कार्यक्रम चलाया गया एवं तटों की सफाई भी की गई। उपस्थित जनसमुदाय से निवेदन पूर्वक आग्रह किया गया कि तालाब में किसी प्रकार का कूड़ा-कचरा ना फेंके एवं तालाब को साफ रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।क्योंकि स्वच्छता में ही भगवान का वास होता है। वहीं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन काको प्रखंड के बड़की मुरारी गांव में सुरेश कुमार के निजी जमीन पर किया गया। फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया।

पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र के सस्वर उच्चारण एवं पौधों का पूजन कर किया गया। इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के जिला प्रभारी रंगेश कुमार, जिला मीडिया प्रभारी बचन देव कुमार, व्यवस्थापक कौशल कुमार, सहायक ट्रस्टी श्यामनारायण कुमार, शिशुपाल कुमार, शंकर कुमार, नीतीश कुमार, भारती जी, विनोद कुमार, संटू कुमार, अंशु कुमार, रजनीश कुमार, कृशन कुमार, दिलीप कुमार, सौरभ कुमार, दिलखुश कुमार, गौतम कुमार उपस्थित थे। फोटो- 04 मई जेहाना- 04 कैप्शन- काको स्थित विष्णु मंदिर परिसर व तालाब की साफ-सफाई करते गायत्री परिवार से जुड़े लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।