पति पत्नी के बीच होनी चाहिए प्रेम व समर्पण की भावना - चंचल किशोरी
कहलगांव, निज प्रतिनिधि पति पत्नी के बीच प्रेम और समर्पण की भावना होनी चाहिए

कहलगांव, निज प्रतिनिधि पति पत्नी के बीच प्रेम और समर्पण की भावना होनी चाहिए तभी जीवन खुशहाल रहेगा। परिवार एक सूत्र में बंधा रहेगा। उक्त बातें सनोखर के तेलौंधा गांव में चल रहे श्री महारुद्र यज्ञ में आयोजित श्रीराम कथा के दूसरे दिन कथा वाचन करते हुए चंचल किशोरी ने कही। उन्होंने शिव और पार्वती के बीच प्रेम और समर्पण की भावना को समझा कर भक्तों को प्रेरित किया। इस दौरान यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने और हवन कुंड में साकल अर्पण करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। वहीं श्यामपुर महंत बाबा स्थान में आयोजित श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ में आयोजित श्रीराम कथा में कथा वाचिका साध्वी धर्ममूर्ति ने कहा कि सीताराम विवाह का जो भी जीव दर्शन कृत है वह धन्य है।
जनकपुर में माता सीता एवं श्रीराम का विवाह होते ही मिथिलावासी धन्य हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।