Traffic Jam Issues Persist at Baramsia Chowk Due to Encroachment बरमसिया में जाम से राहत नहीं, वाहनों की लंबी कतार से लोग परेशान, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTraffic Jam Issues Persist at Baramsia Chowk Due to Encroachment

बरमसिया में जाम से राहत नहीं, वाहनों की लंबी कतार से लोग परेशान

सरिया-धनवार मुख्य मार्ग के बरमसिया चौक पर यातायात जाम से लोग परेशान हैं। दुकानों का अतिक्रमण और एक होटल संचालक द्वारा मिट्टी डालने से सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। स्थानीय अधिकारी कार्रवाई का आश्वासन दे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 5 May 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
बरमसिया में जाम से राहत नहीं, वाहनों की लंबी कतार से लोग परेशान

बिरनी, प्रतिनिधि। सरिया-धनवार मुख्य मार्ग के बरमसिया चौक पर राहगीरों को जाम से निजात नहीं मिल रही है। सड़क के दोनों तरफ दुकानों का अतिक्रमण से जाम की समस्या बनी रहती है। लोगों का मानना है कि जाम की सबसे बड़ा कारण बरहमसिया चौक पर स्थित एक होटल संचालक द्वारा मुख्य सड़क पर मिट्टी डालकर आधी सड़क को अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे दो लेन की सड़क चौक पर एक लेन की सड़क बन जाती है। वहीं दूसरी ओर फुटपाथ पर सब्जी एवं फलों की दुकान सहित अन्य सामान को सजाने से सड़कसंकरी हो जाती है। जहां दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहनों के फंसे रहने से बैंक ऑफ इंडिया एवं दूसरी ओर बरमसिया गांव तक वाहनों की कतार लगी रहती है।

लग्न के दिन यह जाम और भी बढ़ जाता है। हालांकि बिरनी पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी शाम को बरमसिया चौक पर मौजूद रहती है जिससे लोगों को राहत मिलती है परन्तु उन अधिकारियों को कहना है कि जबतक अतिक्रमण मुक्त नहीं होता जाम की समस्या बनी रहेगी। ज्ञात हो कि बरमसिया चौक चौराहा है जहां चारों दिशा में सड़क जाती है जिस वजह से वाहनों एवं लोगों का हमेशा आना जाना लगा रहता है। अतिक्रमण मुक्त के लिए अधिकारियों की खानापूरी : स्थानीय लोगों ने बताया कि जाम से मुक्ति के लिए अधिकारियों के द्वारा सिर्फ खानापूर्ति किया जाता है। पिछले दिनों सीओ ने दुकानदारों को अतिक्रमण मुक्त करने को कहा था परन्तु आज तक अतिक्रमण मुक्त नहीं हुआ है और जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों ने कहा कि जबतक अधिकारी कड़ा रुख अपनाते हुए अतिक्रमण मुक्त नहीं करवाते हैं तबतक अतिक्रमण मुक्त नहीं होगा। ज्ञात हो कि इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों हाइवा एवं विभिन्न रूटों की बसों का आना रहता है। शाम को बरमसिया चौक पर कोलकत्ता जाने वाली बसों का ठहराव से भी जाम की समस्या आती है। बस अड्डा नहीं रहने की वजह से बरमसिया चौक के सड़क किनारे ही आधा दर्जन से अधिक बसें लगी रहती है। क्या कहते हैं सीओ: सीओ संदीप मधेशिया ने कहा कि जाम की समस्या मेरे संज्ञान में है। जिसने भी सड़क पर मिट्टी डाल कर अतिक्रमण किया उसे हिदायत दी गई थी कि वह खुद मिट्टी हटा लें अन्यथा कार्रवाई होगी परन्तु अबतक नहीं हटाया है। कल ही उन सभी दुकानदारों पर कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।