बाइक से गिरकर चालक हुआ घायल
राघोपुर में एनएच 106 पर रविवार सुबह एक युवक मो. शाहिद बाइक से गिरकर घायल हो गया। वह नया बाजार से लौटते समय आरओबी के पास नियंत्रण खो बैठा। हादसे के बाद लोगों ने उसे राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती...
Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलMon, 5 May 2025 04:16 AM

राघोपुर। थाना क्षेत्र के आरओबी ढाला के पास एनएच 106 पर रविवार सुबह करीब 9 बजे बाइक से गिरकर एक युवक घायल हो गया। बताया जाता है कि सिमराही निवासी मो. शाहिद किसी काम को लेकर नया बाजार गया था। वापस लौटने के क्रम में आरओबी के पास चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। घटना के बाद ठोकर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायल को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल का उपचार चल रहा है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।
फिलहाल किसी तरह का कोई आवेदन नहीं मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।