शिक्षकों को तबादले के लिए करना होगा अभी और इंतजार
हिन्दुस्तान विशेष टीआरई थ्री के सफल अभ्यर्थियों के बीच स्कूल आवंटन की शुरुआत जिले

भागलपुर, वरीय संवाददाता अंतरजिला तबादले के लिए शिक्षकों को अभी और इंतजार करना होगा। हालांकि महिला शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया जल्द ही शुरू करने को लेकर शिक्षा विभाग ने संभावना जताई है। इस बीच बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित टीआरई-थ्री उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के बीच स्कूलों का वितरण कर दिया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार जिले को कुल 961 शिक्षक मिले हैं। हालांकि जिला शिक्षा विभाग की ओर से जिले के लिए कुल 1102 शिक्षकों की रिक्तियां मुख्यालय को भेजी गई थीं। इनमें सबसे ज्यादा 488 रिक्ति कक्षा छह से आठवीं के लिए, 345 कक्षा नौवीं-दसवीं के लिए और 269 ग्यारहवीं और 12वीं के लिए भेजी गई थी।
वहीं मुख्यालय की ओर से जारी सूची के अनुसार जिले को छठी से आठवीं के शिक्षकों की कटेगरी में कुल 402, नौवीं दसवीं में कुल 310 तथा ग्यारहवीं-12वीं में कुल 249 शिक्षक जिले को मिले हैं। सूची के अनुसार इन सभी 961 शिक्षकों को ग्रामीण इलाकों के स्कूलों का आवंटन मिला है। साथ ही इन शिक्षकों को अनिवार्य रूप से 15 मई तक स्कूलों में योगदान कर लेना होगा। इस कारण एक बार फिर से शहरी क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों का टोटा बरकरार रहेगा। हालांकि अब विभाग की नजरें एक बार फिर से टीआरई-फोर की तरफ हैं। इधर, विभागीय सूत्रों का कहना है कि जिला शिक्षा विभाग की ओर से जो रिक्तियां भेजी गई थीं, उस समय शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया के बीच भेजी गई थी। हालांकि अब टीआरई-थ्री के शिक्षकों को स्कूल आवंटन के बाद एक बार फिर से नए सिरे से जिला शिक्षा विभाग से स्कूलों में शिक्षकों की रिक्तियां मांगे जाने की संभावना है। ऐसे में अंतरजिला तबादले के लिए शिक्षकों को एक बार फिर से इंतजार ही करना होगा। कटेगरी तथा विषयवार जिले को मिले शिक्षक नौवीं-दसवीं में अंग्रेजी विषय में 75, विज्ञान में 42, गणित में 58, सामाजिक विज्ञान में 45, संस्कृत में 16, उर्दू में 20, अरबी और बंगला में एक-एक, हिंदी में 40, नृत्य में दो, ललित कला में एक, संगीत में तीन, शारीरिक शिक्षा में एक, कम दृष्टि में दो और विशिष्ट सीखने की अक्षमता में एक शिक्षक जिले को मिले हैं। वहीं 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए जंतु विज्ञान विषय में 11, वनस्पति विज्ञान में नौ, रसायन शास्त्र में 10, गणित में 18, भूगोल में 13, इतिहास 32, गृह विज्ञान में आठ, संगीत में नौ, दर्शन शास्त्र में चार, राजनीति विज्ञान में 26, मनोविज्ञान में पांच, समाजशास्त्र में 14, इंटरप्रेन्योरशिप में दो, अरबी-बंगला में एक-एक, कंप्यूटर विज्ञान में 25, अंग्रेजी में 21, हिंदी में 23, संस्कृत में चार, उर्दू में पांच और अर्थशास्त्र में आठ शिक्षक जिले को मिले हैं। इधर, छठी से आठवीं कक्षा की कटेगरी में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों में विज्ञान एवं गणित में 159, एसएसटी में 67, हिंदी में 59, उर्दू में 21, संस्कृत में 27 और अंग्रेजी में 69 शिक्षक जिले को मिले हैं। कोट मुख्यालय को 1102 शिक्षकों की रिक्तियां भेजी गई थीं। टीआरई थ्री से जिले को 961 शिक्षक मिले हैं। अब विभाग के अगले आदेश का इंतजार है। -देवनारायण पंडित, डीपीओ (स्थापना)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।