कड़ी सुरक्षा के बीच हुई नीट यूजी की परीक्षा
Mathura News - बीएसए केन्द्र के तीनों ब्लॉकों की बायोमेट्रिक मशीन में आई खराबी से खलबली, मैनुअली कराई एंट्री

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित नीट (यूजी) परीक्षा मथुरा के 6 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्विघ्न संपन्न हुई। 3258 परीक्षार्थी में से 3142 परीक्षाथी परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 116 अनुपस्थित रहे। बीएसए कालेज परीक्षा केन्द्र पर दोपहर करीब 12.30 बायोमेट्रिक मशीन में खराबी आ जाने के कारण सभी परीक्षार्थियों को मेनुअली एंट्री करानी पड़ी। रविवार को नीट की परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे तक जनपद के बाबू शिवनाथ अग्रवाल डिग्री कालेज के ब्लाक-ए, ब्लाक-बी, ब्लाक-सी, किशोरी रमण इंटर कालेज भरतपुर गेट, किशोरी रमण गर्ल्स इंटर कालेज भैंस बहोरा तथा महाराजा अग्रसेन गर्ल्स इंटर कालेज डोरी बाजार में परीक्षा आयोजित हुई।
इन केन्द्रों पर दोपहर 12 बजे से ही परीक्षार्थियों की भीड़ लगनी शुरु हो गयी थी। दोपहर करीब सवा 12 बजे बीएसए केन्द्र के ए-ब्लॉक की एंट्री पर लगी बायोमेट्रिक मशीन में खराबी आ गयी। इसके चलते परीक्षार्थियों की एंट्री रोकनी पड़ी। इस बीच इसी कॉलेज के बी और सी ब्लॉक की एंट्री पर लगी बायोमेट्रिक में भी शिकायतें आने से एंट्री रोक दी गयी। इससे चलते परीक्षार्थी परेशान हो उठे। सूचना मिलने पर अधिकारियों से संपर्क किया गया। एनटीए के अधिकारियों से वार्ता के बाद तीनों ब्लॉकों में परीक्षार्थियों की मैनुअली एंट्री कराई गयी। इस केन्द्र पर एडीएम (वित्त) योगानंद पांडेय, सिटी मजिस्ट्रेट व नोडल राकेश कुमार भी पहुंच गए। उन्होंने केन्द्र का निरीक्षण किया। बीएसए कालेज के प्राचार्य डा. ललित मोहन शर्मा ने उनको परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कराया। बाबू शिवनाथ अग्रवाल डिग्री कालेज के ए-ब्लाक में 600 परीक्षार्थियों में से 580 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि इसी विद्यालय के बी ब्लाक में 720 परीक्षार्थियों में 684 परीक्षार्थी शामिल हुए वहीं 36 परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए। बाबू शिवनाथ अग्रवाल डिग्री कालेज के ही सी ब्लाक में 600 परीक्षार्थियों में 588 ने परीक्षा दी और 12 अनुपस्थित रहे। भरतपुर गेट स्थित किशोरी रमण इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर 480 परीक्षार्थियों में 461 परीक्षार्थी पहुंचे और 19 अनुपस्थित रहे। भैंस बहोरा स्थित किशोरी रमण इंटर कालेज में 480 में 457 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे, जबकि 23 अनुपस्थित रहे। वहीं डोरी बाजार स्थित महाराजा अग्रसेन गर्ल्स इंटर कालेज में 378 परीक्षार्थियों में 372 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वहीं 6 परीक्षार्थी अनुपस्थि रहे। नीट परीक्षा के लिए बनाए गए सेंटर पर कड़ाई से चैकिंग की कई। पेपर देने आ रहे परीक्षार्थियों की मेटल डिटेक्टर से चेकिंग कर अंदर प्रवेश दिया गया। इसके साथ ही कलावा, हेयर पिन आदि ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। सभी केंद्रों के कक्षों में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था की गई वहीं गर्मी के दृष्टिगत अभ्यर्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था के साथ सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर सीसीटीवी कंट्रोल रूम से निगरानी रखी गई। वहीं अभ्यर्थियों के बैग, मोबाइल, सामान आदि रखने के लिए क्लॉक रूम बनाए गए। प्रातः से परीक्षा की समाप्ति तक परीक्षा केन्द्रों की समीपवर्ती समस्त फोटो स्टेट व साइबर कैफे की दुकानें बंद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।