डॉ कुमकुम के आवास पर लगी आग, लाखों का नुकसान
रांची के बरियातू रोड पर डॉ कुमकुम विद्यार्थी के आवास में रविवार रात आग लग गई। आग की लपटें तेज थीं, जिससे दो कमरे पूरी तरह जल गए। डॉ कुमकुम और उनका परिवार खाना खा रहे थे जब उन्हें जलने की महक आई। पुलिस...

रांची, वरीय संवाददाता। बरियातू रोड की रामेश्वर कॉलोनी में स्थित गायनकोलॉजिस्ट डॉ कुमकुम विद्यार्थी के आवास में रविवार की रात आग लग गई, जिससे लाखों का नुकसान हुआ। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि प्रथम तल्ले के दो कमरों में रखे सामान पूरी तरह से जल गए। उस वक्त डॉ कुमकुम परिवार के सदस्यों के साथ आवास में ही खाना खा रहीं थीं। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के सदस्य भाग कर बाहर निकले। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग जमा हुए। बरियातू पुलिस और अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा। 20 मिनट के भीतर अग्निशमन दस्ता ने आग पर काबू पा लिया।
पुलिस के अनुसार, आग लगने से हुए नुकसान का आकलन नहीं किया गया है। डॉ कुमकुम समेत परिवार के लोग खा रहे थे खाना बताया जा रहा है कि रविवार की शाम पौने आठ बजे डॉ कुमकुम अपने परिवार के साथ आवास पर ही थीं। डायनिंग टेबल पर बैठकर सभी खाना खा रहे थे। इसी दौरान सदस्यों को जलने की महक आई। इसके बाद एक सदस्य कमरा देखने के लिए गए। दरवाजा खोला तो देखा कि पूरे कमरे में आग फैला हुआ है। एसी, सोफा, पलंग समेत अन्य चीजें धू-धूकर जल रहीं हैं। शोर मचाते हुए वह युवक सभी को लेकर घर से बाहर निकला। आग की लपटें इतनी तेज थी कि एक से दूसरे कमरे के बाद हॉल में फैल गई। अपने स्तर से लोग आग बुझाने का प्रयास भी किए। रात आठ बजे बरियातू पुलिस और दमकल गाड़ियां पहुंचीं। 20 मिनट की मशक्कत के बार अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।