Three Arrested in Tempo Robbery Case in Hulaskanj Cash and Mobile Recovered टेम्पु लुट की घटना में शामिल अपराधियों की हुई गिरफ्तारी, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsThree Arrested in Tempo Robbery Case in Hulaskanj Cash and Mobile Recovered

टेम्पु लुट की घटना में शामिल अपराधियों की हुई गिरफ्तारी

हुलासगंज, निज संवाददाता।घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि फतूहा स्टेशन के पास से ऑटो को शुक्रवार को अपराधी रिजर्व किए थे।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 4 May 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
टेम्पु लुट की घटना में शामिल अपराधियों की हुई गिरफ्तारी

हुलासगंज, निज संवाददाता। शुक्रवार की रात में टेंपो चालक को बंधक बनाकर टेंपो लूटने की घटना में शामिल पांच में से तीन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। वहीं लूटे गए टेम्पु, मोबाइल एवं नकदी की बरामदगी चौबीस घंटे के अंदर हुलासगंज पुलिस द्वारा कर ली गई है। घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि फतूहा स्टेशन के पास से ऑटो को शुक्रवार को अपराधी रिजर्व किए थे। हुलासगंज थाना क्षेत्र के मुरगांव के पास आठ बजे रात में टेंपो चालक सह मालिक पप्पू सिंह के हाथ पांव बांधकर सड़क किनारे गढ़े में फेंक कर टेंपो लेकर सभी पांच अपराधी फरार हो गए थे।

टेंपो मालिक द्वारा दस बजे रात में घटना की जानकारी हुलास गंज पुलिस को दी गई। हुलासगंज पुलिस ने कोकरसा गांव के पास नहर पर उक्त टेंपो को देखा। ऑटो मालिक की निशानदेही पर टेम्पो को कब्जे में लेकर उसपर सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया। टेम्पो पर सवार लोगों से पूछताछ के आधार पर घटना में शामिल घोसी थाना क्षेत्र के वंशी बिगहा निवासी अमरजीत कुमार एवं रिषि कुमार तथा हुलासगंज थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव निवासी राजगुरु बिंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही लूटे गए मोबाइल एवं नकदी भी बरामद हो गई। घटना में शामिल दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस घटना के त्वरित उद्भेदन एवं दोषी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर संतोष जताया है। फोटो- 04 मई जेहाना- 17 कैप्शन- हुलासगंज में हुई लूट मामले में गिरफ्तार अपराधियों के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।