Jamshedpur FC s Inspiring Season Ends with 0-3 Loss in Kalinga Super Cup Final कलिंगा सुपर कप के फाइनल में एफसी गोवा ने जेएफसी को हराया, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur FC s Inspiring Season Ends with 0-3 Loss in Kalinga Super Cup Final

कलिंगा सुपर कप के फाइनल में एफसी गोवा ने जेएफसी को हराया

जमशेदपुर एफसी का 2024-25 सीजन कलिंगा स्टेडियम में एफसी गोवा के खिलाफ 0-3 की हार के साथ समाप्त हुआ। टूर्नामेंट में साहस दिखाते हुए, जमशेदपुर ने सेमीफाइनल में मोहन बागान सुपर जाइंट्स के खिलाफ करीबी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 4 May 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
कलिंगा सुपर कप के फाइनल में एफसी गोवा ने जेएफसी को हराया

जमशेदपुर एफसी का प्रेरणादायक 2024-25 सीजन रविवार रात कलिंगा स्टेडियम में एफसी गोवा के हाथों 0-3 की हार के साथ समाप्त हो गया। कलिंगा सुपर कप के फाइनल में मिली इस हार के बावजूद टीम ने पूरे टूर्नामेंट में साहस और जुझारूपन दिखाया। बोरजा हरेरा के दो और डेजन द्राजिक के एक गोल ने एफसी गोवा को खिताब दिलाया, जबकि जमशेदपुर एफसी गोल करने के मौकों को भुना नहीं पाई। मैच की शुरुआत में ही जमशेदपुर ने उम्मीद जगाई। तीसरे ही मिनट में जॉर्डन मरे के पास पर जेवी हर्नांडेज़ ने शानदार शॉट लिया, जिसे गोवा के गोलकीपर ने बचा लिया।

लेकिन 23वें मिनट में गोवा को बढ़त मिली, जब स्टीफन एज़े के ब्लॉक के बाद बोरजा हरेरा ने रिबाउंड पर गोल दागा। जमशेदपुर ने जल्दी प्रतिक्रिया दी। 36वें मिनट में अशुतोष मेहता ने जेवी के कॉर्नर पर हेडर लगाया, जो थोड़ा सा बाहर चला गया। हाफ टाइम से पहले लाजर सिरकोविक का हैडर पोस्ट से टकरा गया, जिससे टीम बराबरी के बेहद करीब पहुंची लेकिन गोल नहीं हो सका। दूसरे हाफ में जमशेदपुर ने आक्रामकता बढ़ाई। 53वें मिनट में सिवेरियो का गोल ऑफसाइड करार दिया गया और 60वें मिनट में पेनाल्टी की अपील खारिज कर दी गई। इन प्रयासों के बावजूद गोवा ने काउंटर अटैक में खेल पलट दिया। 51वें मिनट में हरेरा ने बेहतरीन स्ट्राइक से दूसरा गोल किया और 72वें मिनट में द्राजिक ने तीसरा गोल कर जीत पक्की कर दी। हालांकि फाइनल में किस्मत ने साथ नहीं दिया, लेकिन जमशेदपुर एफसी का यह सीजन साहस, आत्मविश्वास और पहचान से भरपूर रहा। आईएसएल 2024-25 में कोच खालिद जमील के नेतृत्व में टीम ने जबरदस्त वापसी की, सेमीफाइनल तक पहुंची और चैंपियन मोहन बागान सुपर जाइंट्स से करीबी मुकाबले में हार का सामना किया। इस लय को टीम ने सुपरकप में भी बरकरार रखा और मुंबई एफसी को हराकर पहली बार किसी राष्ट्रीय कप फाइनल में पहुंची।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।