बैठक:सिर्फ भारत ही नहीं पूरे विश्व की मां हैं गंगा
Lucknow News - लखनऊ में आयोजित गंगा समग्र अवध प्रांत की कार्यकारिणी बैठक में नदियों की सफाई पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि रामाशीष ने गंगा की स्वच्छता का महत्व बताया और लोगों को इसके संरक्षण का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम...

लखनऊ, संवाददाता। यूपी प्रेस क्लब में आयोजित गंगा समग्र अवध प्रांत की कार्यकारिणी बैठक में रविवार को नदियों की सफाई पर चर्चा हुई। यहां लोगों ने गंगा नदी समेत कई नदियों की निर्मलता, अविरलता और महत्व पर बात की। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष ने कहा कि मां गंगा केवल हिंदुओं और केवल भारतीयों की ही नहीं बल्कि, पूरे विश्व की मां हैं। मां जो हमें पैदा करके आगे बढ़ाती है, अबोध से बोध बनाती है। उसकी दशा सुधारना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने लोगों को मां गंगा की स्वच्छता और निर्मलता बनाए रखने का संकल्प दिलाया। राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री अवधेश गुप्ता ने अभी तक चलाए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की।
इस मौके पर प्रांतीय सहसंयोजक अनुराग पांडेय, प्रचार आयाम सह प्रमुख श्वेता सिंह, गंगा सेविका आयाम राष्ट्रीय प्रमुख डॉ. दिव्या पांडेय, जल निकासी आयाम प्रमुख गौरव दीक्षित, चंडी प्रताप सिंह, संजीव श्रीवास्तव, पंकज शुक्ला, राजेश शुक्ला, साकेत तिवारी, जीतेंद्र द्विवेदी, राकेश तिवारी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।