ट्यूब्स डिवीजन के मैनपावर में 50% कमी का प्रस्ताव
टाटा स्टील के ट्यूब्स डिवीजन के लिए प्रबंधन ने आरओ पर प्रस्ताव तैयार किया है, जिसमें मैनपावर में 50 प्रतिशत कटौती का सुझाव दिया गया है। यह प्रस्ताव टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक को भेजा गया है और उनकी...

टाटा स्टील के ट्यूब्स डिवीजन के लिए प्रबंधन ने आरओ (री-ऑर्गनाइजेशन) पर प्रस्ताव तैयार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, स्थानीय प्रबंधन ने प्रस्ताव को टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक के पास भेज दिया है। प्रबंध निदेशक की सहमति के बाद इसे टाटा वर्कर्स यूनियन को भेजा जाएगा। वर्तमान में ट्यूब्स डिवीजन में करीब 400 कर्मचारी कार्यरत हैं। सूत्रों का कहना है कि प्रस्ताव में मैनपावर में 50 प्रतिशत तक की कमी का सुझाव दिया गया है। हालांकि, प्रबंधन से प्रस्ताव मिलने के बाद यूनियन इस मुद्दे पर चर्चा करेगी। दोनों पक्षों के बीच सहमति बनने के बाद ही मैनपावर में कटौती को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
इसके साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि कॉमन वेज स्ट्रक्चर समझौते में ट्यूब्स डिवीजन के लिए आवश्यक मैनपावर की संख्या पहले ही तय की जा चुकी है। अब उस तय मैनपावर को स्थानीय कमेटी मेंबर्स से अनुमोदित कराने की औपचारिकता शेष है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।