Student s Death Leads to Police Action IG Investigates Officer Suspended इटावा में लापरवाही बरतने में थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsStudent s Death Leads to Police Action IG Investigates Officer Suspended

इटावा में लापरवाही बरतने में थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश

Etawah-auraiya News - छात्रा की मौत के मामले में आईजी जोगिंदर सिंह ने ऊसराहार थाने जाकर जांच की। थानाध्यक्ष पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसे सस्पेंड किया गया है। आरोपियों पर गुंडा व गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 4 May 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में लापरवाही बरतने में थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश

छात्रा की मौत के मामले में आईजी जोगिंदर सिंह ने ऊसराहार थाने पहुचकर पूरे मामले की जांच की है उन्होंने कहा छात्रा की शिकायत में थानाध्यक्ष ने लापरवाही बरती है इसलिए थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर विभागीय जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ गुंडा व गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को हुई बीएससी की छात्रा की मौत के बाद अब प्रशासन हरकत में आया है। पूरे मामले में छात्रा के पिता ने 26 अप्रैल को थानाध्यक्ष मंसूर अहमद को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी। तहरीर में पिता ने बेटी को अश्लील मैसेज भेजने धमकाने व मारने पीटने का जिक्र किया था, लेकिन थानाध्यक्ष ने उल्टा पीड़ित पर तरह तरह के लांछन लगाकर भगा दिया।

आरोपी रिजवान पर कोई कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध होकर छात्रा ने उसी रात जहर खाकर जान दे दी। जिसके बाद शनिवार को हिंदू संगठन सक्रिय हो गए, गांव शव पहुंचा तो हजारों लोगों का गुस्सा थानाध्यक्ष के खिलाफ फूट पड़ा। रविवार को आईजी जोगिंदर सिंह, एसएसपी संजय कुमार वर्मा के साथ थाने पहुंचे और पूरे प्रकरण पर जांच की। जांच के बाद आईजी ने बताया छात्रा की मौत के मामले में थानाध्यक्ष ने लापरवाही बरती है। थानाध्यक्ष को तहरीर मिलने पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए थी। जोकि उसने नहीं किया, इसलिए थानाध्यक्ष मंसूर अहमद को सस्पेंड कर ऊनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। मामले में आरोपी रिजवान, उसके भाई और पिता को गिरफ्तार किया गया है। दूसरे भाई की तलाश की जा रही है। आरोपियों पर गुंडा एक्ट व गैंगस्टर की कार्रवाई की जा जाएगी। पीड़ित परिवार की सुरक्षा में गांव में पीएसी व पुलिसबल तैनात किया गया है। आईजी ने जनपद के सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिए, कि महिलाओं की शिकायतों मे तत्काल कार्रवाई की जाए। थानाध्यक्ष पर कार्रवाई के लिए आठ दिन का दिया अल्टीमेटम रिजवान की छेड़खानी से तंग आकर जहर खाकर जान देनी वाला छात्रा के परिवार को रविवार को ढांढस बंधाने तमाम संगठन के लोग पहुंचे। ब्राम्हण समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण दुबे ने पीड़ित पिता को गले लगाया तो वह फूट-फूट कर रोने लगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा बेटी की मौत जाया नहीं जाएगी पूरे मामले में रिजवान और उसके साथी जितने दोषी हैं। उतना ही दोष थानाध्यक्ष का है। आठ दिन में यदि थानाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो ब्राम्हण समाज महासभा लखनऊ तक संघर्ष करेगी। उन्होंने पीड़ित परिवार को एक टूटे फूटे मकान में रहते देख उसकी आर्थिक मदद की साथ ही पूरे प्रकरण में उन्होंने अपनी ओर से केस लड़ने के लिए वकील और पिता पुत्र को रोजगार दिलाने का वादा किया है। अरूण दुबे ने थाने में आईजी जोगिंदर सिंह से मुलाकात कर थानाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज कराने व परिवार को धमकाने वाले अन्य व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उनके साथ जिलाध्यक्ष पंडित एसके दीक्षित, युवा जिलाध्यक्ष पंडित शिवम दुबे, अवनीश दीक्षित, सुमेर तिवारी, प्रशांत मिश्रा, राजीव मिश्रा, सुमेर तिवारी मौजूद रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष ने परिवार को मदद दिलाने का भरोसा दिया भाजपा जिलाध्यक्ष अरूण गुप्ता ने छात्रा के भाई को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने एसएसपी से फोन पर बात कर पूरे मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। इस दौरान भाजपा नेता अंशुल दुबे, प्रीती दुबे सहित तमाम लोगों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित पिता से फोन पर की बात बेटी की मौत के तीसरे दिन रविवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने पीड़ित के गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से पीड़ित पिता की बात कराई, प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली और कहा कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ है। मदद का पूरा भरोसा दिया और कहा कि वह पार्टी के डेलीगेट गांव भेजेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।