भूमि विवाद के तीन मामलों की हुई सुनवाई
सुप्पी में थाना परिसर में भूमि विवाद के निपटारे के लिए जनता दरबार आयोजित किया गया। थानाध्यक्ष वष्णिुदेव कुमार ने बताया कि तीन मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें से एक का निपटारा कर दिया गया। शेष मामलों की...

सुप्पी। थाना परिसर में भूमि विवाद के निपटारा को लेकर जनता दरबार में थानाध्यक्ष एवं अंचल कार्यालय सुप्पी के प्रधान सहायक द्वारा संयुक्त रूप से भूमि विवाद से संबंधित तीन मामलों की सुनवाई की गयी। थानाध्यक्ष वष्णिुदेव कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा भूमि विवाद से संबंधित आवश्यक साक्ष्य प्रस्तुत किए जाने पर एक मामला का निपटारा कर दिया गया। जबकि आवश्यक साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए जाने पर तीन मामलों की सुनवाई की अगली तिथि 10 मई को नर्धिारित की गयी। मौके पर अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक ज्ञानेंद्र कुमार, अंचल अमीन कपिश किशोर, राजस्व कर्मचारी पवन कुमार, ग्रामीण चौकीदार पूर्णेन्दु कुमार सिंह उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।