Another accident UP Car wedding party collided with tree four people including two Air Force personnel died यूपी में एक और हादसा: पेड़ से भिड़ी बारातियों की कार, दो एयरफोर्स कर्मी समेत चार की मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAnother accident UP Car wedding party collided with tree four people including two Air Force personnel died

यूपी में एक और हादसा: पेड़ से भिड़ी बारातियों की कार, दो एयरफोर्स कर्मी समेत चार की मौत

कौशांबी जिले में शनिवार की देर रात भीषण हादसा हो गया। पिपरी के गुंगवा बाग के समीप बारातियों की कार पेड़ से भिड़ गई। हादसे में कार में सवार चार बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, कसेंदा(कौशाम्बी)Sun, 4 May 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में एक और हादसा: पेड़ से भिड़ी बारातियों की कार, दो एयरफोर्स कर्मी समेत चार की मौत

यूपी के कौशांबी जिले में शनिवार की देर रात भीषण हादसा हो गया। पिपरी के गुंगवा बाग के समीप बारातियों की कार पेड़ से भिड़ गई। हादसे में कार में सवार चार बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल भेजकर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। मृतकों में दो एयरफोर्स कर्मी भी शामिल थे।

प्रयागराज के पूरामुफ्ती के बुधराम सिंह पटेल की शनिवार को पिपरी के दरियापुर (पटेल नगर) बारात गई थी। रात करीब 12 बजे बारात में शामिल होने आए बुधराम सिंह के दोस्त व करीबी कार से वापस जा रहे थे। जैसे ही कार गुंगवा के बाग के समीप पहुंची। अनियंत्रित कार सड़क किनारे जामुन के पेड़ से टकरा गई। जोरदार टक्कर लगने से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।

हादसे में प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी सुनील कुमार पटेल (35) पुत्र खालिक सिंह पटेल, रवि कुमार पटेल (38) पुत्र शंभू पटेल, पूरा पाजवा बाकराबाद, पूरामुफ्ती निवासी चंद्रबदन (35) पुत्र गुलाब सिंह पटेल, बलिया के बटैरिया, छपरा निवासी विकास कुमार (38) पुत्र दिनेश सिंह मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक अमित कुमार पुत्र स्व. भीम सिंह निवासी कोटवा, धूमनगंज, प्रयागराज गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी होते ही पिपरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक चंद्रबदन और विकास कुमार एयरफोर्स कर्मचारी थे।