Violent Attack on Man in Hapur Police Launch Investigation घर में घुसकर किया जानलेवा हमला, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsViolent Attack on Man in Hapur Police Launch Investigation

घर में घुसकर किया जानलेवा हमला

Hapur News - हापुड़ के मोहल्ला इंद्रगढ़ी में एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों और सरियों से जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित रतन सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 2 मई की शाम को आरोपी जबरन घर में घुस आए और पीड़ित के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 4 May 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर किया जानलेवा हमला

हापुड़ संवाददाता। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला इंद्रगढ़ी में घर में घुसकर एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों और सरियों से वार कर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला इंद्रगढ़ी निवासी रतन सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि पीड़ित के लड़के नितिन के साथ मोहल्ले के लड़के भोला , शिव , छोटू व अमन ने मारपीट कर दी। कुछ लोगों ने बीच बचाव करा दिया। पीड़ित अपने पुत्र को घर लेकर आ गया। 2 मई की शाम को पीड़ित अपने घर पर खाना खा रहा था कि आरोपी लाठी-डंडे, सरिया लेकर पीड़ित के घर में जबरन घुस आए।

आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर दी। सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए। परिजन ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार बालियान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।