दिन भर छाए रहे बादल देर शाम बारिश से मिली गर्मी से राहत
Moradabad News - कांठ। रविवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और देर रात बारिश

रविवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और देर रात बारिश के कारण क्षेत्र के लोगों ने भीषण गर्मी से राहत महसूस की है। काफी समय से गर्मी हो रही है। चिलचिलाती धूप ने लोगों को घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया परंतु रोजी-रोटी के चक्कर में और आवश्यक कार्यों को देखते हुए लोगों को फिर भी बाहर निकलना पड़ रहा है। रविवार सुबह से ही आसमान में पूरा दिन बादल छाए रहने से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। रात को तेज हवाओं के साथ बारिश के कारण क्षेत्रवासियों ने थोड़ी राहत महसूस की है।
लेकिन लोगों को डर भी लग रहा क्योंकि बीते दिनों आए आंधी तूफान का एहसास सा लोगों ने किया क्योंकि उस आंधी तूफान और बारिश ने किसानों से लेकर आम नागरिकों तक का बड़ा नुकसान किया था अभी तक बिजली विभाग उस आंधी तूफान की मार को नहीं झेल पाया और अभी तक बहुत सी बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त है जिन पर काम चल रहा है रविवार की देर शाम फिर उसी रूप में आंधी तूफान को देख लोग से गए और भगवान से प्रार्थना की की है ईश्वर सब कुछ ठीक-ठाक रहे किसी का नुकसान ना हो। किसानों का कहना है कि अभी बारिश की तो आवश्यकता है परंतु आंधी तूफान कहीं फिर से नुकसान न कर दे इस बात की आशंका से चिंता हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।