Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPower Shutdown in Prayagraj Electrical Work to Affect Local Areas from May 5-7
सोमवार को इन मोहल्लों में होगी बिजली कटौती
Prayagraj News - प्रयागराज में सोमवार को बिजली विभाग जर्जर तार और जंपर बदलने का कार्य करेगा। बैरहना उपकेंद्र से तुलारामबाग फीडर 5 से 7 मई तक 6 घंटे के लिए बंद रहेगा। सोहबतियाबाग में नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा और...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 4 May 2025 09:45 PM

प्रयागराज। शहर के कई मोहल्लों में सोमवार को भी बिजली विभाग जर्जर तार और जंपर बदलने का काम करेगा। इसकी वजह से बैरहना उपकेंद्र से तुलारामबाग फीडर पांच से सात मई तक छह घंटे के लिए बंद रहेगा। सोहबतियाबाग में नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। एसडीओ करेली राजवीर सिंह कटरिया ने बताया कि करेली में शटडाउन लेकर काम किया जाएगा। एसडीओ गऊघाट दीपक कुमार ने बताया कि कीडगंज उपकेंद्र से जुड़े नेतानगर, पीली कोठी के पास व गऊघाट उपखंड से संबंधित मोहल्लों में सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।