ऋषिकेश में राफ्टिंग के लिए उमड़े पर्यटक
कौड़ियाला-मुनिकीरेती ईको टूरिज्म जोन में रविवार को गंगा में राफ्टिंग के लिए हजारों पर्यटक पहुंचे। मुनिकीरेती और आसपास के राफ्टिंग कंपनियों में बुकिंग के लिए भीड़ रही। हरियाणा, दिल्ली, एनसीआर और यूपी...
Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 4 May 2025 06:38 PM

कौड़ियाला-मुनिकीरेती ईको टूरिज्म जोन में रविवार को गंगा में राफ्टिंग के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ी। सुबह से लेकर दोपहर पर्यटक मुनिकीरेती और आसपास राफ्टिंग कंपनियों के कार्यालयों में बुकिंग के लिए जुटे रहे। गंगा में भी दिनभर रंग-बिरंगी राफ्टें तैरती आई। पर्यटकों ने रैपिडों पर गंगा में राफ्टिंग का जमकर लुत्फ उठाया। हरियाणा, दिल्ली, एनसीआर और यूपी के पर्यटकों की संख्या ज्यादी रही। सहासिक पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान ने बताया कि रविवार को एक हजार से ज्यादा पर्यटकों ने गंगा में राफ्टिंग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।