खेल : गोल्फ - लाहिड़ी 45वें स्थान पर, डेचैंब्यू ने जीता खिताब
लाहिड़ी 45वें स्थान पर, डेचैंब्यू ने जीता खिताब इंचियोन (कोरिया)। भारतीय खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी

लाहिड़ी 45वें स्थान पर, डेचैंब्यू ने जीता खिताब इंचियोन (कोरिया)। भारतीय खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी ने रविवार को अंतिम दौर में इवन पार 72 का स्कोर बनाया जिससे वह ‘लिव गोल्फ कोरिया में संयुक्त 45वें स्थान पर रहे। लाहिड़ी का कुल स्कोर तीन ओवर का रहा। उन्होंने तीन दौर के इस टूर्नामेंट में 68, 79 और 72 का कार्ड खेला। यह भारतीय खिलाड़ी हालांकि उस टीम क्रशर्स का हिस्सा था, जिसने टीम चैंपियनशिप जीती। इसका नेतृत्व अमेरिका के ब्रायसन डेचैंब्यू ने किया था जो व्यक्तिगत खिताब भी जीतने में सफल रहे। डेचैंब्यू ने अंतिम दिन की शुरुआत चार शॉट की बढ़त के साथ करते हुए दोहरी सफलता हासिल की।
उन्होंने तीन दिन में 65, 66 और 66 का कार्ड खेला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।