लोक बंधु अस्पताल का आईसीयू इसी हफ्ते शुरू होगा
Lucknow News - लोकबंधु अस्पताल के आईसीयू में इस हफ्ते मरीजों की भर्ती शुरू होगी। आग लगने के कारण आईसीयू बंद कर दिया गया था। अस्पताल प्रशासन बेड की संख्या 10 से बढ़ाकर 30 करने का काम कर रहा है। डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी...

लोकबंधु अस्पताल के आईसीयू में इसी हफ्ते मरीजों को भर्ती शुरू हो जाएगी। अस्पताल में आग लगने से आईसीयू को बंद करा दिया था। गंभीर रोगियों को दूसरे अस्पताल रेफर किया जा रहा है। अब आईसीयू में रंगाई पुताई समेत अन्य उपकरण और संसाधन दुरुस्त किए जा रहे हैं। अस्पताल प्रशासन ने आईसीयू में बेड की क्षमता बढ़ाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। लोकबंधु अस्पताल में 14 अप्रैल की रात दूसरे तल पर स्थित महिला वार्ड में आग लग गई थी। इसके बाद कई विभाग की ओटी और वार्ड को बंद कर दिया था। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी का कहना है कि आईसीयू में इसी हफ्ते से रोगियों की भर्ती शुरू हो जाएगी।
साथ ही आईसीयू में 10 से बढ़ाकर 30 बेड करने पर काम चल रहा है, ताकि अधिक रोगियों को उपचार मुहैया कराया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।