Ayushman Vay Vandan Scheme Free Treatment Card for Senior Citizens in New Delhi नई दिल्ली विधानसभा में 15 दिन चलेगा विशेष जनसेवा कैंप, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAyushman Vay Vandan Scheme Free Treatment Card for Senior Citizens in New Delhi

नई दिल्ली विधानसभा में 15 दिन चलेगा विशेष जनसेवा कैंप

नई दिल्ली में 5 से 20 मई तक आयुष्मान वय वंदन योजना का कार्ड बनाने के लिए जनसेवा कैंप आयोजित किया जाएगा। 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार मिलेगा। इसके लिए आधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 May 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
नई दिल्ली विधानसभा में 15 दिन चलेगा विशेष जनसेवा कैंप

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आयुष्मान वय वंदन योजना का कार्ड बनाने के लिए 5 से 20 मई तक नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में जनसेवा कैंप लगाया जाएगा। योजना के अंतर्गत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार मिलेगा। यह सुविधा देशभर के सूचीबद्ध अस्पतालों में उपलब्ध होगी। पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा था कि “आयुष्मान वय वंदन कार्ड सिर्फ एक योजना नहीं, यह हमारे वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान का प्रमाण है। यह उन्हें आत्मनिर्भरता और गरिमा के साथ जीने का अधिकार देता है।

इस जनसेवा को कैंप के जरिये नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में लागू कर हर घर के बुजुर्ग को कार्ड पहुंचाया जाएगा। यह जनसेवा कैंप 20-विंडसर प्लेस, जनपथ में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सोमवार से शनिवार चलेगा। इसके लिए लोगों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नबंर चाहिए। उन्होंने बताया कि इस जनसेवा कैंप में आयुष्मान कार्ड के साथ-साथ अन्य योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। इसमें आधार कार्ड पंजीकरण और सुधार, पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, श्रम योगी मानधन योजना, वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन, ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाएं (निवास, जाति, आय प्रमाण पत्र), राशन कार्ड और बिजली सब्सिडी पंजीकरण, डिजिटल हेल्थ आईडी और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, दिल्ली रोजगार पंजीकरण पोर्टल और जल एवं सीवर कनेक्शन से संबंधित समाधान किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।