दयालबाग 100 फुटा रोड पर फिर हुआ गहरा गड्ढा
Agra News - दयालबाग में 100 फुटा रोड पर फिर से सड़क धंस गई है, जिससे आसपास के लोग दहशत में हैं। पिछले दो वर्षों में 28 बार सड़क धंसने की घटनाएँ हो चुकी हैं। क्षेत्रीय पार्षद ने नगर निगम को सूचित किया, लेकिन...

दयालबाग में 100 फुटा रोड पर फिर सड़क धंस गई। इससे आसपास के लोग दहशत में आ गए हैं। सड़क पर गहरा गड्ढा हो गया। उधर, वाहन निकालने में लोगों को डर लग रहा है। दयालबाग 100 फुटा रोड पर सड़क धंसने का सिलसिला पिछले दो वर्षों से चल रहा है, लेकिन इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है। क्षेत्रीय पार्षद भरत शर्मा ने बताया कि दयालबाग 100 फुटा रोड पर तपन मोड़ के पास दोपहर में सड़क धंस गई। बीच सड़क पर गड्ढा हो गया, जिससे वाहन चालक परेशान हो गए। दरअसल, वहां किसी भारी वाहन के गुजरने पर जमीन धंसने की आशंका रहती है।
जानकारी मिलते ही पार्षद ने नगर निगम के अधिकारियों को सूचना दी। भरत शर्मा ने बताया कि दयालबाग रोड पर जब से सीवर और गंगाजल की पाइप बिछाई गई है, तब से परेशानी लगातार हो रही है। कभी सीवर लाइन लीक होने से सड़क धंस जाती है, तो कभी पानी की पाइप लाइन लीकेज से समस्या होती है। हालात यह हैं कि 100 फुटा रोड पर दो वर्षों में 28वीं बार गड्ढा हुआ है। इस संबंध में नगर निगम, जलकल विभाग, जल निगम, जिलाधिकारी और मंडलायुक्त तक गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन स्थायी हल नहीं निकला है। यहां सीवर लाइन बदलने की भी बात हुई थी, लेकिन अब तक काम नहीं हुआ। नगर निगम के मुख्य अभियंता बीएस गुप्ता ने बताया कि सड़क की मरम्मत कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।