विदेशी घुसपैठिया काम करता मिला तो तगड़ा ऐक्शन; कंपनियों को गुजरात सरकार की दो-टूक
गुजरात सरकार ने प्राइवेट कंपनियों और फैक्ट्रियों को आदेश दिया है कि वे कामगारों को वेरीफिकेशन के बाद ही रखें। यदि कंपनी में विदेशी घुसपैठिया काम करता पाया गया तो…

पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर केंद्र सरकार के कड़े फैसलों के बीच गुजरात सरकार ने भी अवैध घुसपैठियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर ऐक्शन शुरू किया है। गुजरात सरकार ने सूबे की प्राइवेट कंपनियों और फैक्ट्रियों को आदेश दिया है कि वे कामगारों को वेरीफिकेशन के बाद ही रखें। यदि किसी कंपनी या फैक्ट्री में कोई विदेशी घुसपैठिया काम करता पाया गया तो उस कंपनी के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई होगी। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बारे में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा- हमारा राज्य एक इंडस्ट्रियल स्टेट है। इसी वजह से राज्य में लाखों की संख्या में लोगों को रोजगार के मौके मिलते हैं। सीधी बात है कि जो लोग आएंगे ऐसे ही राज्यों का रुख करना पसंद करेंगे जहां उन्हें रोजगार मिलने की पूरी संभावना हो। हमने सभी इंडस्ट्रियों को एक नोटिफिकेशन भेजा है जिसमें साफ कहा गया है कि किसी को भी बिना डाक्यूमेंटेशन के रखना गलत है।
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि सूबे में काम करने वाली संभी प्राइवेट कंपनियों को कह दिया गया है कि यदि किसी को बिना वेरिफिकेशन रखा गया और वह विदेशी घुसपैठिया पाया गया तो उतनी ही कठोर कार्रवाई उक्त कंपनी के खिलाफ भी की जाएगी। अभी तक जितने लोग पकड़े गए हैं। उन्होंने कहां-कहां काम किया। क्या उनसे डाक्यूमेंट जमा कराए गए थे। क्या कंपनियों ने डाक्यूमेंट पुलिस को भेजे थे या नहीं। यदि पुलिस को भेजे गए थे तो पुलिस ने क्या छानबीन की थी?
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि इन सभी बातों की छानबीन की जा रही है। ऐसा नहीं है कि हम केवल इंडस्ट्री पर ही कठोर कदम उठाएंगे। हमनें पुलिस थानों को निर्देश दिया है कि कंपनियों की ओर से भेजे गए डाक्यूमेंट की प्रॉपर जांच करें। इस पूरे अभियान में जहां भी जिसकी गलती होगी हम उस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। हमने पहले ही चेतावनी दी थी कि घुसपैठियों की मदद करने वालों और उनको आश्रय देने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे तो हमने उस पर अमल भी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।