NEET UG Exam Conducted Under Strict Security in Ara City नीट : भौतिकी के सवाल कठिन तो बायो के प्रश्न रहे आसान, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsNEET UG Exam Conducted Under Strict Security in Ara City

नीट : भौतिकी के सवाल कठिन तो बायो के प्रश्न रहे आसान

-कड़ी सुरक्षा के बीच आरा शहर के छह केंद्रों पर ली गयी नीट, मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस कोर्स में प्रवेश के लिए रविवार

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 4 May 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
नीट : भौतिकी के सवाल कठिन तो बायो के प्रश्न रहे आसान

-कड़ी सुरक्षा के बीच आरा शहर के छह केंद्रों पर ली गयी नीट आरा। निज प्रतिनिधि मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस कोर्स में प्रवेश के लिए रविवार को नीट यूजी की परीक्षा ली गयी। एनटीए की ओर से यह परीक्षा ऑफ लाइन मोड में आयोजित की गयी। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर व्यापक इंतजाम किया गया था। परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से भी निगरानी की जा रही थी। गहन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को इंट्री मिली। परीक्षा एक पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक ली गयी।

जानकारी के अनुसार परीक्षा में 98 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर का स्तर पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कठिन रहा। बायो का खंड आसान तो भौतिकी काफी कठिन था, जबकि रसायन शास्त्र का पेपर मॉडरेट था। वहीं कुछ परीक्षार्थियों को भौतिकी, तो कुछ को रसायन शास्त्र का सेक्शन कठिन लगा। वहीं अधिकतर परीक्षार्थियों ने पेपर को कठिन बताया। परीक्षार्थियों ने बताया कि भौतिकी का सेक्शन पिछले साल की तुलना में कठिन और लंबा था। इस सेक्शन में ज्यादातर प्रश्न न्यूमेरिकल प्रकार के और बाकी के प्रश्न थ्योरी से रिलेटेड थे। जंतु विज्ञान में प्रश्न कठिन नहीं था। हालांकि इसमें भी कुछ प्रश्न कठिन थे। बता दें कि परीक्षा में छात्रों की वीडियोग्राफी करायी गयी। छह केंद्रों पर ली गयी परीक्षा बता दें कि नीट यूजी की परीक्षा को लेकर आरा शहर में छह केंद्र बनाये गये थे। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर जिला प्रशासन भी मुस्तैद रहा। बता दें कि परीक्षा को लेकर एसबी कॉलेज आरा, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, राजकीय कन्या प्लस टू हाई स्कूल, टाउन प्लस टू हाई स्कूल, हित नारायण क्षत्रिय प्लस टू हाई स्कूल, हर प्रसाद दास जैन प्लस टू हाई स्कूल को केंद्र बनाया गया था। लगाये गये थे जैमर, कंट्रोल रूम से निगरानी एनटीए ने इस बार परीक्षा के लिए देश के अलग-अलग शहरों में सेंटर बनाया था। परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाये गये थे। कंट्रोल रूम भी बनाया गया था। वहीं सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये थे। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर रोक थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।