Department Issues Suspension Orders for Teachers Abusing Attendance System in Motihari उपस्थिति दर्ज कर घर चले जाने वाले शक्षिकों को निलंबित कर होगी विभागीय कार्रवाई, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsDepartment Issues Suspension Orders for Teachers Abusing Attendance System in Motihari

उपस्थिति दर्ज कर घर चले जाने वाले शक्षिकों को निलंबित कर होगी विभागीय कार्रवाई

मोतिहारी में शैक्षिक माहौल को दूषित करने वाले और मोबाइल एप से हाजिरी दर्ज कराने के बाद विद्यालय से अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों के खिलाफ निलंबन और विभागीय कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 4 May 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
उपस्थिति दर्ज कर घर चले जाने वाले शक्षिकों को निलंबित कर होगी विभागीय कार्रवाई

मोतिहारी नप्रि/अरेराज निसं। मोबाइल एप के माध्यम से हाजिरी दर्ज करा वद्यिालय से अनुपस्थित पाए जाने वाले शक्षिकों को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का नर्दिेश जारी किया गया है। वैसे शक्षिक जो स्थानीय राजनीति में लप्ति रहकर वद्यिालय के शैक्षणिक माहौल को दूषित करते है वैसे शक्षिक को भी चन्हिति कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सुनश्चिति करने का भी सख्त नर्दिेश डीईओ को दिया गया है। अपर मुख्य सचिव शक्षिा विभागकी और से डीईओ को जारी पत्र में कहा गया है कि गोपनीय ढंग से वद्यिालयों का निरीक्षण कराया गया है। कई वद्यिालयों में विशेष रूप से शिकायत मिली है कि कुछ वैसे शक्षिक जो वद्यिालय के नजदीक रहते हैं वह स्कूल में उपस्थिति दर्ज करा कर अपने घर भाग जाते हैं।

इस संदर्भ में पूर्व में भी नर्दिेश दिया गया था कि कोई शक्षिक उपस्थित दर्ज करने के बाद यदि वद्यिालय से लापता पाए जाते हैं तो यह शक्षिा विभाग के प्रति धोखाधड़ी का मामला बनता है। इसे गंभीर मामला मानते हुए ऐसे शक्षिक को निलंबित करते हुए उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी । इतना ही नहीं यह भी सूचना मिली है कि कुछ वद्यिालयों के शक्षिक स्थानीय होने के नाते स्थानीय राजनीति मे सलप्ति पाए गए है।वे अपने वद्यिालय में भी राजनीति का माहौल बनाए हुए हैं जिसको लेकर शैक्षणिक माहौल भी प्रदुषित हो रहा है ऐसे शक्षिकों को भी चन्हिति कर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ किया जाए। जिला शक्षिा पदाधिकारी को इस नर्दिेश का अनुपालन सुनश्चिति करने का नर्दिेश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।