Training Camp for Water Supply Supervisors Organized in Dumri Katsari नल-जल अनुरक्षकों के लिए प्रशक्षिण कैंप आयोजित, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTraining Camp for Water Supply Supervisors Organized in Dumri Katsari

नल-जल अनुरक्षकों के लिए प्रशक्षिण कैंप आयोजित

डुमरी कटसरी में प्रखंड कार्यालय के सभागार में नल-जल अनुरक्षकों के लिए एक प्रशक्षिण कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में ऐप के माध्यम से पेयजल योजना से संबंधित कार्यों की जानकारी दी गई। पहले चरण में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 4 May 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
नल-जल अनुरक्षकों के लिए प्रशक्षिण कैंप आयोजित

डुमरी कटसरी। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में नल-जल अनुरक्षको के लिए प्रशक्षिण कैम्प का आयोजन हुआ। ग्रामीण पेयजल योजना से संबंध सभी कार्यो को ऐप के माध्यम से संचालित करने को लेकर कैम्प में वस्तिार से जानकारी दी गई। वाटर फॉर पीपल के तकनीकी सहयोग एवं जी ग्राम सेवा ऐप के माध्यम से नलजल योजना से संबंध सभी कार्य डिजिटली पुरा होगा। उपभोक्ताओ से मासिक शुल्क संग्रह, जल चौपाल की बैठक, टंकी सफाई सहित सभी कार्य की सुचना मोबाइल से प्रेषित करने एवं संबंध ऐप पर अपलोड करने की जानकारी कैम्प में दी गई। इसके साथ ही नल-जल के विभन्नि बन्दिुओं पर प्रकाश डाला गया।

प्रथम चरण में नयागांव पश्चिमी पंचायत के सभी वार्ड में इसे कार्यान्वित किया जायेगा। बीडीओ अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कैम्प मे वाटर फॉर पीपल के राज्य परामर्शी राजीव राणा, जिला सहयोगी आशीष कुमार, अमित कुमार, रवि रंजन कुमार, पीएचइडी के जेई लक्ष्मण प्रसाद एवं संबंध अनुरक्षक गण कैम्प में शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।