Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsWoman Reports Assault After Neighbors Dispute Over Eucalyptus Tree Sale for Son s Medical Treatment
महिला की लाठी डंडों से पिटाई, पुलिस को दी तहरीर
Pilibhit News - पूरनपुर के सबलपुर खास की राधा देवी ने बताया कि उनके बेटे को काम के दौरान चोट लगी है। इलाज के लिए उन्हें यूकेलिप्टस का पेड़ बेचना है। इसी बीच, पड़ोसी वीरेंद्र सिंह और उनके परिजनों ने गाली-गलौज की और...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 4 May 2025 06:47 PM

पूरनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव सबलपुर खास की रहने वाली राधा देवी पत्नी नन्हेलाल ने बताया कि उसका बेटा बाहर मजदूरी करने गया था। एक हादसें में वह घायल हो गया। पुत्र के उपचार के लिए खेत की मेड़ पर लगे यूकेलिप्टस के पेड़ बिक्री करना है। आरोप हैकि पड़ोसी काश्तकार वीरेंद्र सिंह निवासी भगवन्तापुर कुल्हागाढ़ा अपने परिजनों के साथ हाथों में लाठी डंडे व फावड़ा लेकर पहुंच गए। उक्त लोग उसके साथ गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। महिला ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।