Drunk Passenger Molest IndiGo Flight Air Hostess While Travelling From Delhi To Shirdi दिल्ली से रवाना हुई इंडिगो की फ्लाइट में एयर होस्टेस से छेड़छाड़, नशे में धुत था आरोपी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDrunk Passenger Molest IndiGo Flight Air Hostess While Travelling From Delhi To Shirdi

दिल्ली से रवाना हुई इंडिगो की फ्लाइट में एयर होस्टेस से छेड़छाड़, नशे में धुत था आरोपी

फ्लाइट के यात्री पर आरोप है कि उसने शराब के नशे में एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ की। मामला शुक्रवार का है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, पीटीआईSun, 4 May 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली से रवाना हुई इंडिगो की फ्लाइट में एयर होस्टेस से छेड़छाड़, नशे में धुत था आरोपी

दिल्ली से शिरडी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक फ्लाइट के यात्री पर आरोप है कि उसने शराब के नशे में एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ की। मामला शुक्रवार का है। शुक्रवार दोपहर इंडिगो फ्लाइट के शिरडी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यात्री ने फ्लाइट के टॉयलेट के पास एयर होस्टेस को गलत तरीके से छुआ। अधिकारी ने बताया कि यात्री की इस हरकत से परेशान होकर एयर होस्टेस ने अपने क्रू मैनेजर को इसकी जानकारी दी। इसके बाद क्रू मैनेजर ने फ्लाइट के शिरडी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सुरक्षाकर्मियों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यात्री को हिरासत में ले लिया गया है।

आरोपी को थमाया नोटिस

उसे राहाता पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया। उसकी मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि उसने शराब पी रखी थी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को राहाता पुलिस ने नोटिस भेजा है। हालांकि फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं।

इस बीच दिल्ली पुलिस के 'शिष्टाचार दस्ते' ने 38 दिनों की अवधि में छेड़छाड़ और उत्पीड़न जैसे अपराधों के लिए 6,500 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि यह पहल एक सुरक्षित सार्वजनिक वातावरण को बढ़ावा देने तथा महिलाओं और कमजोर समूहों में विश्वास पैदा करने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है।

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, 17 मार्च से 24 अप्रैल के बीच हमने 1,055 प्रवर्तन अभियान चलाए और 6,584 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि इसके अतिरिक्त अभियान के तहत 275 वाहन भी जब्त किये गये। विशेष रूप से प्रशिक्षित 'शिष्टाचार दस्ते' ऐसे अपराधों को रोकने और उन पर प्रतिक्रिया देने के लिए वास्तविक समय में काम करते हैं तथा उत्पीड़न की घटनाओं के प्रति निवारक और तत्काल प्रतिक्रियाकर्ता के रूप में कार्य करते हैं।

भाषा से इनपुट