Annual Award Ceremony at Andhra Association Middle School Kadma उत्कृष्ट विद्यार्थी हुए सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsAnnual Award Ceremony at Andhra Association Middle School Kadma

उत्कृष्ट विद्यार्थी हुए सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

आंध्रा एसोसिएशन मिडिल स्कूल कदमा में वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि बी. श्रीनिवास संजय थे। छात्रों ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम की शुरुआत की। मोनू प्रमाणिक को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 4 May 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
उत्कृष्ट विद्यार्थी हुए सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

आंध्रा एसोसिएशन मिडिल स्कूल कदमा में शनिवार को वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आंध्रा एसोसिएशन के ट्रस्टी बी. श्रीनिवास संजय थे। समारोह की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई। संस्था के अध्यक्ष मेजर के. सत्यनारायण, महासचिव वाई.के. शर्मा तथा विद्यालय के संयुक्त सचिव जी. संन्यासी राव ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। मुख्य अतिथि का परिचय उपाध्यक्ष बी. बापूजी द्वारा कराया गया, जिसके बाद प्रधानाचार्य विनय कुमार ने विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के सांस्कृतिक खंड में छात्रों ने गणेश वंदना, मराठी फ्यूजन डांस, कठपुतली नृत्य, कोलाट्टम, संबलपुरी नृत्य, सोशल मीडिया एक्ट, गीता सार, समूह एवं एकल नृत्य जैसी विविध प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस वर्ष ऑलराउंड बेस्ट ब्वॉय का पुरस्कार मोनू प्रमाणिक तथा ऑलराउंड बेस्ट गर्ल का पुरस्कार अलीशा परवीन को प्रदान किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।