Jhanak Written Update May 4 Jhanak Stands For self Parashar Super Angry Star Plus Serial Jhanak Spoiler: गांववालों के सामने झनक ने ली शपथ, शांत कराया पराशर का गुस्सा, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Written Update May 4 Jhanak Stands For self Parashar Super Angry Star Plus Serial

Jhanak Spoiler: गांववालों के सामने झनक ने ली शपथ, शांत कराया पराशर का गुस्सा

स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अब आप शो में देखेंगे कि झनक पूरे गांव के सामने शपथ लेगी। वो कहेगी कि वो शपथ लेती है कि उसके साथ जो भी होगा वो उसके लिए खुद जिम्मेदार होगी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
Jhanak Spoiler: गांववालों के सामने झनक ने ली शपथ, शांत कराया पराशर का गुस्सा

स्टार प्लस के सीरियल झनक में आज यानी 4 मई को देखने को मिला कि झनक ने टोकरी बनाने का काम शुरू किया है। वो टोकरी बनाने के बाद उस शख्स के पास बेचने जाती है जो जिसके नौकर ने दावत में उससे बदतमीजी की थी। झनक जब वहां जाती है तो दावत में बदतमीजी करने वाला शख्स उससे और ज्यादा बदतमीजी करता है। झनक उसे बार-बार मना कर रही होती है, लेकिन वो शख्स अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। उसके मालिक भी उसे समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन फिर भी वो शख्स चुप नहीं होता है। 

झनक ने जड़ा थप्पड़

इसके बाद, झनक व्यापारी से बात कर रही होती है कि फिर वो शख्स बीच में बोलने लगता है। झनक इस बदतमीजी का जवाब उस शख्स के गाल पर थप्पड़ मारकर देती है। थप्पड़ खाने के बाद वो शख्स झनक को धमकी देता है। वो कहता है कि झनक इस थप्पड़ के लिए पछताएगी। 

झनक पर हमला करेगा शख्स

इसके बाद वो व्यापारी झनक से कहता है कि अभी उसे घर जाना चाहिए क्योंकि रात हो रही है और तूफान भी आनेवाला है। व्यापारी भी झनक से कहता है कि उसे थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था। इसके बाद, झनक अकेले घर जा रही होती है। वो एक जगह पर फंस जाती है कि तभी वहां वो शख्स अपने थप्पड़ का बदला लेने आ जाता है। वो झनक को पीछे से पकड़कर उसे धक्का देता है और उसके साथ बदतमीजी करने की कोशिश करता है कि तभी वहां पराशर पहुंच जाता है। 

पूरे गांव के सामने पराशर का फूटा गुस्सा

शो के नए प्रोमो में देखने को मिला कि पराशर उस शख्स को पूरे गांव के सामने खड़ा करता है। पराशर कहता है कि वो इस शख्स को जिंदा नहीं छोड़ेगा। पराशर उस शख्स की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार करने जा रहा होता कि तभी झनक उसे रोक लेती है। झनक उसे शांत कराती है और कहती है कि वो शपथ लेती है कि अब से अगर उसके साथ कुछ भी होता है तो उसके लिए वो खुद जिम्मेदार होगी। साथ ही, वो उस शख्स से माफी मांगने के लिए भी कहती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।