Bihar Government Reviews Road Construction Progress in Motihari गुणवत्ता के साथ बेहतर सड़क का नर्मिाण प्राथमिकता: मंत्री, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsBihar Government Reviews Road Construction Progress in Motihari

गुणवत्ता के साथ बेहतर सड़क का नर्मिाण प्राथमिकता: मंत्री

बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन और सांसद राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में रविवार को मोतिहारी में बैठक हुई। बैठक में पथ निर्माण कार्य की प्रगति, डैम और पुल निर्माण की योजनाओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 4 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
गुणवत्ता के साथ बेहतर सड़क का नर्मिाण प्राथमिकता: मंत्री

मोतिहारी, हप्रि.। बिहार सरकार के पथ नर्मिाण विभाग मंत्री नितिन नवीन व सांसद राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में रविवार को परिसदन में पथ नर्मिाण विभाग, पुल नर्मिाण निगम, एनएच व एनएचएआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर पथ नर्मिाण कार्य के प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं की प्रगति की भी समीक्षा हुई। जिसमें ढाका के बलुआ-गुआबारी में लाल बकेया नदी पर बनने वाले डैम, बूढ़ी गंडक की योजना जो अभी 70 करोड़ व पहले 72 करोड़ की है जिसकी निविदा की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। मेहसी-चकिया के बीच आरओबी के नर्मिाण की निविदा अगले सप्ताह शुरू होने वाली है।

समीक्षा के क्रम में सभी सड़कों का संधारण जो जिले के विभन्नि डिवीजन में ऐसे सड़कें 400- 450 किलोमीटर है। जिसके नर्मिाण का पैकेज चल रहा है। सभी पथों के मेंटेनेंस की ह्ट्रिरी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से पूर्व सभी का नर्मिाण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। चकिया एनएच 27 चौड़ीकरण के कार्य के लिए 50 करोड़ व केसरिया नरहा नरवाड़ा सड़क का नर्मिाण 45 करोड़ की बहुत जल्द स्वीकृति दी जाएगी। पथ नर्मिाण मंत्री ने कहा कि मोतिहारी तुरकौलिया गोविंदगंज सड़क के लिए अभियंता से डिटेल मांगा गया है। जिसके बाद विभाग से स्वीकृति दी जाएगी। बलुआ रघुनाथपुर सड़क तीन किलोमीटर तक चौड़ीकरण के साथ डिवाइडर लगाया जाएगा। अरेराज हरसद्धिि छपवा सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि पथ नर्मिाण विभाग बिहार के विकास में दर्पण का कार्य कर रही है। प्रयास है कि जनता को पूरी तरह संतुष्ट किया जाए। गुणवत्ता के साथ बेहतर सड़क दे पाए इसका प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि मेहसी प्रखंड के इब्राहिमपुर पुल का नर्मिाण कार्य इस वर्ष शुरू हो जाएगा। अरेराज मंदिर परिसर,आरसीसी पुल व सड़क की समीक्षा की गई है। यहां पर नाला नर्मिाण, सड़क चौड़ीकरण सहित 125 योजनाओं में कई को स्वीकृत किया गया है। चकिया एनएच से चकिया बाजार मथुरापुर कल्याणपुर सड़क का चौड़ीकरण, मोतीझील के बगल में 24 करोड़ की लागत से बन रही सड़क का निरीक्षण किया। मजूराहा पुल 14 करोड़ की लागत से बनेगा। मोतिहारी में बरियारपुर चीनी मिल एनएच सड़क का चौड़ीकरण, गायत्री मंदिर तक पेवर ब्लॉक, मैरीन ड्राइव जाने के लिए रोइंग क्लब से एनएच तक सड़क का चौड़ीकरण, छतौनी चौक से आर्यसमाज चौक तक सड़क का चौड़ीकरण, मठिया चौक पर जलजमाव का निराकरण किया जाएगा। बैठक में मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, पीपरा विधायक श्याम बाबू प्रसाद यादव, गोवन्दिगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, प्रबंध निदेशक बिहार राज्य पुल नर्मिाण निगम शीर्षत कपिल अशोक, उपमहापौर लाल बाबू गुप्ता, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव , सदर एसडीओ श्वेता भारती सहित पथ नर्मिाण विभाग के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल मोतिहारी ढाका, वरीय परियोजना अभियंता पुल नर्मिाण निगम, परियोजना निदेशक एनएचएआई व सांसद प्रतिनिधि बेतिया सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।