krushna abhishek kashmera shah house inside pictures see here अंदर से ऐसा दिखता है कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह का घर, अमेरिका से आता है टॉयलेट पेपर
Hindi Newsफोटोमनोरंजनअंदर से ऐसा दिखता है कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह का घर, अमेरिका से आता है टॉयलेट पेपर

अंदर से ऐसा दिखता है कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह का घर, अमेरिका से आता है टॉयलेट पेपर

टीवी के पॉपुलर कपल कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल में कश्मीरा ने अपने यूट्यूब व्लॉग में अपना खूबसूरत घर दिखाया है। साथ ही बताया है कि उनके घर में इस्तेमाल होने वाला टॉयलेट पेपर अमेरिका से आता है।

Usha ShrivasSun, 4 May 2025 06:40 PM
1/8

कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह का घर

कश्मीरा शाह ने अपने घर का टूर करते हुए कृष्णा और अपने दोनों बच्चों से जुड़ी बातें भी की हैं। दोनों अलग कमरे और टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं। एक्ट्रेस ने इसके पीछे का कारण भी बताया।

2/8

किचन

ये कश्मीर शाह और कृष्णा अभिषेक के घर का किचन है। हालांकि, किचन साफ नहीं था इसलिए उन्होंने अपने व्लॉग में ये सीन पूरा नहीं दिखाया है। यहां परिवार के सदस्य को बैठे देखा जा सकता है।

3/8

हॉल

ये कश्मीरा शाह के घर का हॉल है। यहां एक्ट्रेस ने रंगीन सोफा सेट रखा हुआ है। सफेद और ग्रे रंग के पर्दे हैं जो इस लुक को खास नहीं बना रहा है। एक्ट्रेस के इस हॉल में उनके दोनों बेटों की तस्वीरें, पालतू जानवर की निशानियां लगी हुई हैं।

4/8

मंदिर

कश्मीरा ने अपने घर के एक कोने में छोटा सा मंदिर भी बनवाया हुआ है। वीडियो में दिखाया गया था कि कैश भगवान का आशीर्वाद लेती हैं और फिर घर के अन्य हिस्सों को दिखाती हैं।

5/8

बेडरूम

कश्मीरा शाह के इस घर में वैसे तो बहुत से कमरे हैं लेकिन ये रूम थोड़ा खास है। इस छोटे बेडरूम में कश्मीरा अधिकतर समय बिताती हैं। ये एक्ट्रेस का पर्सनल रूम है।

6/8

बेडरूम में टीवी

कश्मीरा शाह ने बताया कि उन्होंने अपने इस रूम में ही टीवी लगवाया हुआ है जो मशीन से टेबल के अंदर छुप जाता है। इससे टीवी टूटने का कम खतरा है।

7/8

बाथरूम

कश्मीरा शाह ने बताया कि वो और कृष्णा अलग बाथरूम का इस्तेमाल करते हैं और उनके घर में बाथरूम में जो टॉयलेट पेपर है ये अमेरिका से मंगाया गया है। इन टॉयलेट पेपर्स की खासियत है जो कश्मीरा ने अपने वीडियो में बताई है।

8/8

कृष्णा का वार्डरोब

कश्मीरा शाह ने पति कृष्णा का वार्डरोब दिखाया जिसमें उनके सेलेब्रिटी शेफ और कॉमेडी शोज में पहने जाने वाले कपड़े रखे हुए थे। साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि कृष्णा के पास उनके बच्चों से ज्यादा खिलौने हैं।