IPL 2025 Points table update after PBKS vs LSG match 54 Punjab Kings jumps to number 2 where is Lucknow Super Giants धमाकेदार जीत से पंजाब किंग्स ने लगाई प्वॉइंट्स टेबल में छलांग, प्लेऑफ की रेस में लखनऊ सुपर जायंट्स कहां?, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025IPL 2025 Points table update after PBKS vs LSG match 54 Punjab Kings jumps to number 2 where is Lucknow Super Giants

धमाकेदार जीत से पंजाब किंग्स ने लगाई प्वॉइंट्स टेबल में छलांग, प्लेऑफ की रेस में लखनऊ सुपर जायंट्स कहां?

IPL 2025 Points Table: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 की अंक तालिका में बड़ी छलांग लगाई है। लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़े अंतर से हराने के बाद अब पंजाब की टीम प्वॉइंट्स टेबल में नंबर दो पर पहुंच गई है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 May 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
धमाकेदार जीत से पंजाब किंग्स ने लगाई प्वॉइंट्स टेबल में छलांग, प्लेऑफ की रेस में लखनऊ सुपर जायंट्स कहां?

IPL 2025 Points Table: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 की अंक तालिका में बड़ी छलांग लगाई है। लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़े अंतर से हराने के बाद अब पंजाब की टीम प्वॉइंट्स टेबल में नंबर दो पर पहुंच गई है। पंजाब किंग्स सात जीत से 15 अंक लेकर तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (16 रन) से पीछे दूसरे स्थान पर पहुंच गई। वहीं एलएसजी 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर है। देखना दिलचस्प होगा कि प्लेऑफ की रेस में लखनऊ के लिए क्या संभावना बचती है। अन्य टीमों की बात करें तो दिल्ली की टीम 10 मैचों में 12 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। वहीं, कोलकाता की टीम भी राजस्थान को रोमांचक मैच में शिकस्त देने के बाद छठवें नंबर पर पहुंच गई है।

प्वॉइंट्स टेबल में कौन कहां
प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो नंबर वन पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। आरसीबी के पास 11 मैचों में आठ जीत के बाद 16 अंक हैं। दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स की टीम है, जिसने 11 मैचों में सात मैच जीते हैं और एक मैच में उसे अंक बांटना पड़ा है। इस तरह पंजाब के पास 15 अंक हैं। मुंबई इंडियंस 11 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक लेकर तीसरे और गुजरात जायंट्स 10 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक लेकर चौथे अंक पर हैं।

क्या लखनऊ के लिए अब भी मौका
क्या सुपर जायंट्स के पास अब भी प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने का मौका है? यह एक बड़ा सवाल है। दिल्ली और कोलकाता के पास लखनऊ से ज्यादा अंक हैं और दिल्ली ने तो एक मैच कम भी खेला है। इसके अलावा टॉप फोर में जो टीमें हैं, वह भी बहुत सॉलिड खेल दिखा रही हैं। ऐसे में अगर अब लखनऊ को बाजी मारनी है तो उसे बचे तीनों मैच जीतने होंगे। ऐसे में उसके पास 18 अंक होंगे। इसके साथ ही उसे यह भी दुआ करनी होगी कि शीर्ष चार में से कम से कम दो टीमों के मैचों का नतीजा उसके अनुकूल हो।

आईपीएल 2025 प्वॉइंट्स टेबल

नंबरटीममैचजीतहारपरिणाम नहींअंकनेट रन रेट
1.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर1183016+0482
2.पंजाब किंग्स1173115+0.376
3.मुंबई इंडियंस1174014+1.274
4.गुजरात टाइटंस1073014+0.867
5.दिल्ली कैपिटल्स1064012+0.362
6.कोलकाता नाइट राइडर्स1155111+0.249
7.लखनऊ सुपर जायंट्स1156010-0.469
8.राजस्थान रॉयल्स123906-0.718
9.सनराइजर्स हैदराबाद103706-1.192
10.चेन्नई सुपर किंग्स112904-1.117
ये भी पढ़ें:ऑरेंज-पर्पल कैप लिस्ट में बड़ा बदलाव, प्रभसिमरन और अर्शदीप भी रेस में शामिल

टॉप-4 का क्या हाल
वैसे, आरसीबी, पंजाब, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस जिस तरह का खेल दिखा रही हैं, उससे तो इस बात की पूरी संभावना है कि आईपीएल 2025 प्लेऑफ में यही चारों टीमें जगह बनाएंगी। हालांकि क्रिकेट अनिश्चितताताओं का खेल है, इसलिए कुछ कहा नहीं जा सकता कि कौन सी टीम कब बाजी पलटकर आगे निकल जाएगी। वैसे भी चेन्नई सुपर किंग्स, और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर ही हो गई हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की जैसी फॉर्म है, उसके लिए भी संभावनाएं नगण्य ही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।