PBKS vs LSG Punjab Kings Star Shashank Singh Slams Mammoth Six Preity Zinta was left stunned शशांक के गगनचुंबी छक्के को देख प्रीति जिंटा भी रह गईं दंग, स्टेडियम के पार गई गेंद, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PBKS vs LSG Punjab Kings Star Shashank Singh Slams Mammoth Six Preity Zinta was left stunned

शशांक के गगनचुंबी छक्के को देख प्रीति जिंटा भी रह गईं दंग, स्टेडियम के पार गई गेंद

पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज शशांक सिंह ने रविवार को 15 गेंद में 33 रन की दमदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक गगनचुंबी छक्का लगाया, जोकि स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
शशांक के गगनचुंबी छक्के को देख प्रीति जिंटा भी रह गईं दंग, स्टेडियम के पार गई गेंद

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान नाबाद 33 रन की पारी खेली। इस मैच के दौरान शशांक सिंह ने मयंक यादव के खिलाफ एक लंबा छक्का लगाया, जोकि धर्मशाला स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा। शशांक ने लखनऊ के खिलाफ 15 गेंद में 33 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाया।

पंजाब किंग्स ने युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (91 रन) के अर्धशतक की मदद से रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के अहम मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पांच विकेट पर 236 रन बनाए। 17वें ओवर की चौथी गेंद पर मयंक यादव के खिलाफ शशांक ने लंबा छक्का लगाया, जोकि स्टेडियम के छत पर जाकर गिरा और बाहर गया।

पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा शशांक सिंह के एक बड़े छक्के को देखकर पूरी तरह से दंग रह गईं। शशांक ने 92 मीटर का छक्का लगाया। प्रभसिमरन ने शानदार शॉट्स लगाते हुए 48 गेंद की पारी में छह चौके और सात छक्के जड़े। उन्होंने 91 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 45 रन और जोश इंग्लिस ने 30 रन का योगदान दिया। पंजाब के विकेटकीपर-बल्लेबाज प्रभसिमरन आईपीएल में अपना दूसरा शतक बनाने से नौ रन से चूक गए जब दिग्वेश राठी की गेंद पर स्विच हिट ने उन्हें पवेलियन लौटा दिया।

ये भी पढ़ें:राजस्थान ने गंवाए हैं सबसे ज्यादा करीबी मैच, ईडन गार्डन्स में एक रन से टूटा दिल

अंत में शशांक सिंह ने 15 गेंद में नाबाद 33 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। पंजाब किंग्स की पारी में 16 छक्के जड़े थे जिसमें से 13 तेज गेंदबाजों पर लगे। मयंक यादव पर आधा दर्जन छक्के जड़े जिन्होंने अपने चार ओवर में 60 रन लुटाए। एलएसजी के लिए आकाश सिंह और दिग्वेश राठी ने दो दो विकेट हासिल किए। प्रिंस यादव को एक विकेट मिला।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, GT vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |