IPL 2025 8 players departs in nervous nineties Ayush Mhatre Riyan Parag Prabhsimran latest entry in list IPL 2025 में शतक का सूखा, 8 खिलाड़ी हुए नर्वस नाइंटीज का शिकार, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 8 players departs in nervous nineties Ayush Mhatre Riyan Parag Prabhsimran latest entry in list

IPL 2025 में शतक का सूखा, 8 खिलाड़ी हुए नर्वस नाइंटीज का शिकार

आईपीएल 2025 में 54वें मैच तक कुल आठ खिलाड़ी नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं। आयुष म्हात्रे, रियान पराग, प्रभसिमरन पिछले तीन मैचों के दौरान शतक नहीं पूरा कर सके।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 में शतक का सूखा, 8 खिलाड़ी हुए नर्वस नाइंटीज का शिकार

आईपीएल 2025 के आधे से ज्यादा मुकाबले खत्म होने के कगार पर हैं और अब आठ टीमों की नजरें प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर हैं। जारी सीजन में पिछले कुछ मैचों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। आईपीएल 2025 में सिर्फ चार शतक ही लगे हैं लेकिन नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए खिलाड़ियों की संख्या शतक लगाने वाले खिलाड़ियों से दोगुनी है। आईपीएल के 18वें सीजन में 54वें मैच तक आठ खिलाड़ी नवर्स नाइंटीज का शिकार हुए हैं, इनमें से तीन पिछले कुछ मैचों में ही रहे हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे 48 गेंद में 94 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और पांच छक्के लगाए। आयुष कुछ मैच पहले ही चेन्नई की टीम से जुड़े हैं और चार मैचों में 163 रन बनाए हैं।

रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में कप्तान रियान पराग शतक के करीब पहुंचकर आउट हो गए। उन्होंने 45 गेंद में 95 रन की पारी खेली। रियान ने अपनी पारी में 6 चौके और आठ छक्के लगाए।

ये भी पढ़ें:राजस्थान ने गंवाए हैं सबसे ज्यादा करीबी मैच, ईडन गार्डन्स में एक रन से टूटा दिल

डबल हेडर मुकाबले में रविवार को पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रभसिमरन भी शतक के काफी करीब पहुंचकर चूक गए। प्रभसिमरन ने 48 गेंद में 91 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और सात छक्के लगाए।

जारी सीजन में आखिरी शतक वैभव सूर्यंवशी के बल्ले से निकला था। वैभव ने 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में शतक ठोका था। वैभव के अलावा अभिषेक शर्मा, प्रियांश आर्या, और इशान किशन ने शतक लगाया है। आईपीएल के इतिहास में 2011 में बल्लेबाज सबसे ज्यादा नर्वस नाइंटीज का शिकार बने थे। कुल 11 बार खिलाड़ी 90 या उससे अधिक रन बनाने के बाद भी शतक नहीं पूरा कर सके थे। इस बार ये संख्या आठ तक पहुंच गई है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, GT vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |