KKR vs RR Rajasthan Royals loses 4th close match in ipl 2025 Kolkata Knight Riders won by one run at Eden Gardens IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने गंवाए हैं सबसे ज्यादा करीबी मुकाबले, ईडन गार्डन्स में एक रन से टूटा दिल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KKR vs RR Rajasthan Royals loses 4th close match in ipl 2025 Kolkata Knight Riders won by one run at Eden Gardens

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने गंवाए हैं सबसे ज्यादा करीबी मुकाबले, ईडन गार्डन्स में एक रन से टूटा दिल

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2025 में पिछले 6 मैचों में 4 बार जीत के काफी करीब पहुंचने के बाद मुकाबला गंवाया है। रविवार को कोलकाता ने राजस्थान को सिर्फ एक रन से मात दी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने गंवाए हैं सबसे ज्यादा करीबी मुकाबले, ईडन गार्डन्स में एक रन से टूटा दिल

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सबसे अधिक बार करीबी मुकाबले गंवाए हैं। रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 53वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम सिर्फ एक रन से हार गई। राजस्थान रॉयल्स की टीम जारी सीजन में 12 मुकाबले खेले हैं और सिर्फ तीन जीत हासिल कर सकी है लेकिन टीम के नतीजों पर नजर डाले तो करीब चार मुकाबले ऐसे रहे हैं, जिसमें टीम को काफी करीबी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। अगर टीम ये सभी मैच जीत गई होती तो पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में होती। हालांकि ऐसा हो नहीं सका है और अब टीम की आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने की सारी संभावनाएं खत्म हो गई हैं।

ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 22 रन चाहिए थे। जोफ्रा आर्चर और शुभम दुबे क्रीज पर मौजूद थे और ज्यादा फैंस को कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत की उम्मीद थी लेकिन शुभम ने तीन बाउंड्री लगाकर मैच को रोमांचक मोड़ पर खड़ा कर दिया था। वैभव अरोड़ के ओवर की पहली गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने दो रन चुराए। रिंकू सिंह ने बाउंड्री पर बेहतरीन फील्डिंग की।

ये भी पढ़ें:रियान पराग ने ईडन गार्डन्स में मचाया तहलका, लेकिन शतक से चूके

दूसरी गेंद पर आर्चर ने एक रन लिया। तीसरी गेंद को शुभम ने छक्का लगाकर बाउंड्री के पार पहुंचाया। अब राजस्थान को तीन गेंद पर 13 रन चाहिए थे। चौथी गेंद पर शुभम ने चौका और फिर पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर राजस्थान को जीत के करीब पहुंचा दिया। अंतिम गेंद पर राजस्थान को जीत के लिए सिर्फ तीन रन चाहिए थे लेकिन जोफ्रा आर्चर रन आउट हो गए और इस गेंद पर सिर्फ एक रन बना। अगर जोफ्रा रन पूरा कर लेते तो ये मुकाबला सुपर ओवर में जाता।

राजस्थान ने चार करीबी मुकाबले गंवाए

दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में हराया। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के 32वें मैच में दिल्ली द्वारा मिले 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी। मैच के आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए सिर्फ नौ रन बनाने थे लेकिन टीम आठ रन ही बना सकी और मैच सुपर ओवर में चला गया। जहां दिल्ली ने बाजी मारी।

बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में भी टीम जीता हुआ मैच हार गई। लखनऊ द्वारा मिले 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी और दो रन से मैच गंवाया। इस मैच में भी राजस्थान को आखिरी ओवर में 9 रन बनाने थे लेकिन टीम 6 रन ही बना सकी।

बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में भी टीम ने 11 रनों से हार का सामना किया था। इस मैच में बेंगलुरु ने 206 रन बनाए थे, जिसका पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 17 रन बनाने थे लेकिन टीम पांच रन ही बना पाई।

बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

रविवार को आईपीएल 2025 के 53वें मुकाबले में भी राजस्थान के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। कोलकाता के खिलाफ टीम को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य मिला, इसके जवाब में राजस्थान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 205 रन बनाए और सिर्फ दो रन से मैच हार गई। इस मैच में आखिरी ओवर में राजस्थान को 22 रन चाहिए थे टीम 20 रन ही बना सकी।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, GT vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |