KKR vs RR Rajasthan Royals captain riyan parag misses century against Kolkata Knight Riders at Eden Gardens रियान पराग ने ईडन गार्डन्स में मचाया तहलका, लेकिन पांच रन से शतक से चूके, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KKR vs RR Rajasthan Royals captain riyan parag misses century against Kolkata Knight Riders at Eden Gardens

रियान पराग ने ईडन गार्डन्स में मचाया तहलका, लेकिन पांच रन से शतक से चूके

राजस्थान के स्टार बल्लेबाज रियान पराग कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में शतक लगाने से चूक गए। अगर राजस्थान के कप्तान रियान पराग 5 रन और बना लेते तो ये आईपीएल में उनकी पहली सेंचुरी होती।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
रियान पराग ने ईडन गार्डन्स में मचाया तहलका, लेकिन पांच रन से शतक से चूके

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में शतक लगाने से चूक गए। रियान ने अपनी पारी के दौरान लगातार गेंदों पर 6 छक्के भी लगाए। हालांकि उन्होंने एक ही ओवर में ये छक्के नहीं लगाए। रियान पराग ने 45 गेंदों में 95 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और आठ छक्के लगाए। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 206 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी और एक रन से मैच गंवाया।

रियान पराग ने आईपीएल 2025 में 13 मैचों में 377 रन बना लिए हैं। हालांकि इस सीजन वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और निरंतरता की कमी दिखी है। राजस्थान के कप्तान रियान पराग को हर्षित राणा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। रियान के आउट होने के बाद राजस्थान को जीत की उम्मीद काफी कम थी लेकिन शुभम दुबे ने आखिरी ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर जीत की उम्मीद जगा दी थी लेकिन आखिरी गेंद पर राजस्थान तीन रन नहीं बना सकी।

ये भी पढ़ें:इंसान के शरीर में गैंडे की ताकत...रोमारियो को मिला नया निक नेम, जानिए

कोलकाता नाइटराइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में रविवार को रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हराकर प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बनाये रखी है।केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 206 रन बनाने के बाद राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट पर 205 रन पर रोक दिया। राजस्थान के लिए कप्तान रियान पराग ने 45 गेंद में 95 रन की आक्रामक पारी खेली। केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और मोईन अली ने दो-दो विकेट लिये।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, GT vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |