RCB vs CSK Jitesh Sharma give Romario Shepherd new nickname Rhino Romario after he hits fastest fifty in ipl 2025 इंसान के शरीर में गैंडे की ताकत...रोमारियो को मिला नया निक नेम, बेंगलुरु में CSK के गेंदबाजों की उड़ाई थी धज्जियां, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RCB vs CSK Jitesh Sharma give Romario Shepherd new nickname Rhino Romario after he hits fastest fifty in ipl 2025

इंसान के शरीर में गैंडे की ताकत...रोमारियो को मिला नया निक नेम, बेंगलुरु में CSK के गेंदबाजों की उड़ाई थी धज्जियां

रोमारियो शेफर्ड ने शनिवार को चेन्नई के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में 53 रन ठोके। उनकी इस धमाकेदार पारी को देखने के बाद जितेश शर्मा ने उन्हें नया निकनेम (राइनो रोमारियो) दिया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
इंसान के शरीर में गैंडे की ताकत...रोमारियो को मिला नया निक नेम, बेंगलुरु में CSK के गेंदबाजों की उड़ाई थी धज्जियां

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रोमारियो शेफर्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में 52 रन बनाकर चेन्नई के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। शेफर्ड की इस विस्फोटक पारी के लिए उनके टीममेट्स ने उन्हें नया निक नेम भी दिया है। जितेश शर्मा उनकी ताकत देखकर इतना प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज को राइनो रोमारियो नाम दे दिया है।

शेफर्ड ने शनिवार को खेले गए आईपीएल के एक रोमांचक मैच में 14 गेंद में नाबाद 53 रन की तूफानी पारी खेलकर आरसीबी को दो रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस दौरान आईपीएल में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाया। रोमारियो शेफर्ड ने आईपीएल 2025 का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 378.57 का रहा। जितेश शर्मा ने आईपीएल और आरसीबी को बताया, ''इंसान के शरीर में गैंडे की पावर। मैंने ऐसा पॉवर नहीं देखा।''

रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंद में 53 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और चार चौके लगाए। शेफर्ड के 53 रन में 52 रन सिर्फ बाउंड्री से आए। शेफर्ड ने जवाब में कहा, ''मेरा पास अटैकिंग नेचर है और मेरे पास ताकत है। इसलिए मैं टीम में गैंडे की तरह हूं। इसलिए मैं अपने निकनेम को स्वीकार करता हूं।''

ये भी पढ़ें:गिलक्रिस्ट ने धोनी के इस फैसले की आलोचना की, बदल सकता था मैच का रूख

शेफर्ड ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो, मेरा ध्यान गेंदबाज पर और वह क्या करने की कोशिश कर रहा था, उस पर अधिक था। जब मैंने पहले दो (छक्के) मारे, तो मुझे पता चला कि गेंदबाज दबाव में था। मैंने उसके (खलील अहमद) हाव भाव देखे। मुझे वह थोड़ा भ्रमित लग रहा था और तब मुझे लगा कि वह मेरी जद में है और इसलिए मुझे अपना स्वाभाविक खेल खेलना है।’’

शेफर्ड ने अहमद के पारी के 19वें ओवर में 33 रन और मथीशा पथिराना के पारी के 20वें ओवर में 21 रन बनाए जिससे आरसीबी ने पांच विकेट पर 213 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, GT vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |