Free Medical Camp in Dehradun 400 Patients Treated by Specialists बंजारावाला में 400 लोगों की स्वास्थ्य जांच, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsFree Medical Camp in Dehradun 400 Patients Treated by Specialists

बंजारावाला में 400 लोगों की स्वास्थ्य जांच

देहरादून में वार्ड 84 बंजारावाला में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल और पार्षद रुचि रावत द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 400 लोगों की जांच की गई। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 4 May 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
बंजारावाला में 400 लोगों की स्वास्थ्य जांच

देहरादून। वार्ड 84 बंजारावाला में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल एवं पार्षद रुचि रावत की ओर से मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें करीब 400 लोगों की विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जांच की। शिविर में फिजिशियन, नेत्र, स्त्री, दंत रोग विशेषज्ञों ने मरीजों को देखा। मोतियाबिंद के कुछ मरीजों को ग्राफिक एरा हॉस्पिटल धूलकोट ले जाया गया और इलाज के बाद उन्हें घर छोड़ा जाएगा। इस दौरान देहरा पब्लिक स्कूल बंजारावाला के प्रबंध निदेशक एमएस राठौर, जोगेंद्र रावत, जयवीर रावत, विवेक घिल्डियाल, जगदंबा नौटियाल, सूरज मेहरा, प्रकृति राठौर, अरुण व आशीष राठौर आदि मौजूद रहे। मर्म चिकित्सा पर विशेष प्रशिक्षण शिविर देहरादून। आयुष विभाग के आयुर्वेदिक अस्पताल, माजरा एवं भारतीय योग संस्थान की ओर से कम्युनिटी सेंटर, एसबीआई कॉलोनी, दून एंक्लेव में एक दिवसीय योग शिविर का सफल आयोजन किया गया।

योग शिक्षकों सहित आम जनमानस को मर्म चिकित्सा की सूक्ष्म एवं प्रभावी विधियों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी विशेषज्ञ डॉ नवीन जोशी द्वारा मर्म चिकित्सा की बारीकियाँ विस्तार से समझाई गईं। प्रतिभागियों को यह प्रशिक्षण न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उन्होंने इसे अपने स्वास्थ्य व योग साधना में उपयोगी भी पाया। डॉ मनीषा अग्रवाल, डॉ विनीता नौटियाल, सीमा भण्डारी, योग शिक्षक नीरज, दीपक एवं जिला आयुर्वेद यूनानी अधिकारी देहरादून डॉ जी सी एस जंगपागी का विशेष सहयोग रहा। चारधाम यात्रा में पर्याप्त व्यवस्थाएं हो देहरादून। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश जोशी ने चारधाम यात्रा में पर्याप्त व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने की मांग सरकार से उठाई है। कहा कि चार धाम यात्रा धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है और धार्मिक आस्था का केंद्र है जिसमें लाखों तीर्थ यात्री संपूर्ण भारत वर्ष से दर्शनों को आते है। उन्होंने कहा कि सरकार को व्यवस्थाएं चाक चौबंद करनी होगी, जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।