Jharkhand Delegation Visits Spain and Sweden for Foreign Investment Opportunities विदेशी निवेशकों के साथ हुई बातचीत को आज साझा करेंगे वरीय पदाधिकारी , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Delegation Visits Spain and Sweden for Foreign Investment Opportunities

विदेशी निवेशकों के साथ हुई बातचीत को आज साझा करेंगे वरीय पदाधिकारी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने स्पेन और स्वीडन का दौरा किया। दौरे में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, स्वच्छ ऊर्जा, खेल, खनन और आधारभूत संरचना में निवेश पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 4 May 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
विदेशी निवेशकों के साथ हुई बातचीत को आज साझा करेंगे वरीय पदाधिकारी

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में विदेशी निवेश के उद्देश्य से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने स्पेन और स्वीडन दौरा किया था। दौरे में तमाम निवेशकों, कंपनियों संग निवेश पर हुई सकारात्मक बातचीत को लेकर प्रतिनिधिमंडल में शामिल वरीय पदाधिकारी आज मीडिया के समक्ष सूचना साझा करेंगे। इसे लेकर रांची के सूचना भवन स्थित सभागार में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई है। बता दें कि विदेश दौरे में गए वरीय पदाधिकारियों में मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, उद्योग विभाग के सचिव अरवा राजकमल, झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार सिन्हा, उद्योग निदेशक सुशांत गौरव, झारखंड औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वरुण रंजन आदि शामिल थे।

बता दें कि विदेश दौरे में विदेशी उद्यमियों और राजनयिकों के साथ हुई अलग-अलग बैठकों में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, स्वच्छ ऊर्जा, खेल, खनन और आधारभूत संरचना के क्षेत्रों में निवेश के प्रस्तावों पर सकारात्मक बातचीत हुई है। मुख्यमंत्री ने स्वीडन में वॉल्वो ट्रक एक्सपीरियंस सेंटर का भी दौरा किया, जहां वे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और सड़क सुरक्षा में नवीनतम नवाचारों से अवगत हुए। स्पेन दौरे में हेमंत सोरेन सहित प्रतिनिधिमंडल ने फुटबॉल क्लब (एफसी) बार्सिलोना संग्रहालय का दौरा किया। उन्होंने एफसी बार्सिलोना की उपाध्यक्ष एलेना फोर्ट से भी मुलाकात की। इस दौरान झारखंड में खेल विकास, कोचों के प्रशिक्षण कार्यक्रम और अन्य सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।