दो पक्षों के मारपीट में भाई-बहन घायल
भभुआ के सिकठी गांव में आपसी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें राधे पासवान के पुत्र रौशन कुमार, उसकी बहन निशा कुमारी और उषा कुमारी घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने घायलों को सदर...

भभुआ। थाना क्षेत्र के सिकठी गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में सिकठी निवासी राधे पासवान के पुत्र रौशन कुमार, उसकी बहन निशा कुमारी और उषा कुमारी शामिल हैं। घायलों के पिता ने बताया कि गांव के ही पांच लोगों ने लाठी-डंडा से मारपीट कर घायल किया है। डायल 112 वैन की पुलिस ने सदर अस्पताल लाया। चिकित्सक द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। फोटो- 04 मई भभुआ- 11 कैप्शन- मारपीट की घटना के बाद रविवार को सदर अस्पताल में घायल का इलाज करते स्वास्थ्य कर्मी। वारंटी व शराबी को किया गिरफ्तार भभुआ।
स्थानीय थाने की पुलिस ने एक वारंटी व एक शराबी को पकड़ा। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि करमचट थाना क्षेत्र के अमांव निवासी विजय बहादुर सिंह के पुत्र पंकज कुमार को शराब पीने के मामले में गिरफ्तार किया गया। जबकि नई बस्ती सेमरिया निवासी श्रीराम राम के पुत्र शंभू कुमार पर वारंट के आधार पर पकड़ा गया। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्ट हुई। दोनों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। हल्की बारिश से तपिश से मिली राहत भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय में रविवार की शाम में हुई हल्की बारिश के बाद लोगों ने भीषण गर्मी से राहत पाई है। हालांकि बिजली नहीं रहने पर घरों में उमस पैदा हो जा रही है। बिजली कटने पर ग्रामीण घर से बाहर निकल जा रहे है। हालांकि बाहर में ठंडी हवा बह रही है, जिससे लोग राहत महसूस कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि इस बारिश से खेतों की मिट्टी मुलायम हो जाएगी, जिससे जुताई करना आसाना होगा। ज्ञान यज्ञ को लेकर की जा रही तैयारी रामपुर। प्रखंड के बसिनी गांव में 20 मई से शुरू होने श्रीलक्ष्मी नारायण ज्ञान महायज्ञ की तैयारी आयोजकों द्वारा जोरशोर से की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, अभी यज्ञ मंडप, हवन कुंड, विद्वानों व साधु-संतों के आवासन के लिए कुटिया तैयार किया जा रहा है। यह यज्ञ जियर स्वामी जी महराज के सानिध्य में बसिनी में आयोजित होगा। इस यज्ञ के मुख्य आयोजक संदीप कुमार सिंह हैं। तेज आंधी-पानी के आसार से आम उत्पादक चिंतित भगवानपुर। प्रखंड क्षेत्र में रविवार को हुई बारिश के बाद आम उत्पादक किसान इस बात को लेकर चिंतित होने लगे हैं कि कहीं तेज आंधी आई तो पेड़ में लगे फल गिर जाएंगे, जिससे उन्हें आर्थिक क्षति होगी। किसान सीताराम दुबे ने बताया कि संभावित आंधी-पानी से हम किसान चिंतित हैं। हालांकि बारिश से लाभ होगा। लेकिन, आंधी या ओलावृष्टि से नुकसान होने की आशंका बन रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।