सड़क पर अतिक्रमण से हो रही परेशानी
रामपुर के प्रखंड में बेलांव से भभुआ, भगवानपुर और सबार जाने वाली सड़क पर अतिक्रमण से लोगों को यात्रा में कठिनाई हो रही है। बेलांव बाजार में ट्रैफिक जाम और हादसों का खतरा बढ़ गया है। बारिश के बाद मच्छरों...

रामपुर। प्रखंड में बेलांव से भभुआ, भगवानपुर व सबार जाने वाले पथ में अतिक्रमण किया गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। सबसे बड़ी परेशानी बेलांव बाजार में होती है। अतिक्रमण के कारण अक्सर बेलांव बाजार में वाहनों का जाम लगता है। इससे हादसे होने की आशंका बनी रहती है। सड़क की जमीन पर झोपड़ी, नाद लगाकर व मवेशियों को बांधकर अतिक्रमण किया गया है। बारिश के बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ा भगवानपुर। प्रखंड क्षेत्र में रविवार को हुई बारिश के बार मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। नाली में छुपकर रहनेवाले मच्छर वर्षा के बाद बाहर निकलकर डंक मारने लगे हैं।
ग्रामीण सरोज कुमार व श्याम किशोर ने बताया कि मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी और मच्छरनाशक अगरबत्ती का उपयोग करने पर भी मच्छर डंक मारने में सफल हो जा रहे हैं, जिससे नींद खराब हो रही है। सड़क पर गंदगी लगानेवालों पर जुर्माना भभुआ। शहर के दुकानदारों द्वारा सड़क पर सड़े-गले फल व सब्जियां फेंकने तथा गंदगी लगाने पर नगर परिषद प्रशासन सख्त हो गया है। अधिकारी न सिर्फ उनसे सफाई करा रहे हैं, बल्कि उनका चालान भी काट रहे हैं। इन चीजों को फेंकने से वाहनों के टायर के दबाव, राहगीरों के आने-जाने से इधर-उधर चली जा रही हैं। जब उसका उठाव नहीं हो पाता है तब एक-दो दिनों बाद उसमें दुर्गंध निकलने लगती है, जिससे परेशानी होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।